Ind Vs Eng Kl Rahul Ravindra Jadeja Brilliant Innings Team India Came Close To Victory Against England

IND vs ENG: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत भारत और इंग्लैंड पहले टेस्ट में आमने-सामने है। इस मैच की अगर बात करें तो टीम इंडिया ने मेहमान टीम के विरुद्ध अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इंग्लैंड (IND vs ENG) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 246 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिए थे। इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए स्कोर के आधार पर भारतीय टीम ने 175 रनों की बढ़त बना ली। रवींद्र जडेजा 81 तो वहीं अक्षर पटेल 35 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंची टीम इंडिया

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

इंग्लैंड (IND vs ENG) द्वारा पहली पारी में बनाए 246 रनों के जवाब में खेलने आई भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 76 रन बनाए थे। यशस्वी जयसवाल 76 और शुभमन गिल 14 रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरे दिन उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत की। हालांकि जसवाल अपने स्कोर में महज 4 रन ही जोड़ सके और दिन के पहले ही ओवर में 80 रन बनाकर आउट हो गए। गिल ने 23 और श्रेयस अय्यर ने 35 रनों का योगदान दिया। हालांकि इस बीच केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 86 रन ठोके। वहीं उनके बाद रवींद्र जडेजा ने केएस भरत (41) के साथ बेहतरीन साझेदारी की। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 7 विकेट 421 रन बना लिए थे। उनकी कुल बढ़त अब 175 रनों की हो गई है। रवींद्र जडेजा (81) और अक्षर पटेल (35) क्रीज पर जमे हुए थे।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, कुंबले-भज्जी को पछाड़ सुनहरों अक्षरों में दर्ज करवाया अपना नाम

केएल राहुल और जडेजा के नाम रहा दूसरा दिन

Kl Rahul-Ravindra Jadeja
Kl Rahul-Ravindra Jadeja

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) पहले टेस्ट में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। मुकाबले का पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। वहीं दूसरा दिन भी उन्होंने अपने नाम करते हुए इस मैच के ऊपर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है। दूसरे दिन भारतीय टीम की ओर से केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। केएल घरेलू सरजमीं पर अपना दूसरा शतक ठोकने से महज 14 रनों से चूक गए। उन्होंने 86 रन 123 गेंदों में ठोके जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। दूसरी तरफ ऑलराउंडर जडेजा ने भी गेंद के बाद अपने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 81 रन ठोके। उनके पास शतक ठोकने का सुनहरा मौका है।

 

VIDEO: कोहली का फैन मैदान में घुसा, फिर रोहित शर्मा के करीब जाकर करने लगा ये शर्मनाक हरकत

"