IND vs ENG: टेस्ट फॉर्मेट से अचानक रोहित के संन्यास लेने के बाद अब टीम इंडिया में एक बहुत बड़ा बदलाव तय माना जा रहा है, क्योंकि इससे पहले यह स्पष्ट था कि रोहित इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर कप्तान होंगे लेकिन अब एक नए कप्तान और कई नए खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करने वाली है.
आपको बता दे कि 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जहां से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत होगी.
IND vs ENG: इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी
रोहित के संन्यास लेने के बाद इस वक्त अगर कोई कप्तान बनने का सबसे बड़ा दावेदार है तो वह शुभमन गिल है जो अभी युवा है और टीम इंडिया के लिए शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं.
वैसे बुमराह भी कप्तानी की रेस में शामिल है लेकिन उनके चोट के इतिहास को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें ज्यादा लोड नहीं देना चाहती है, जिस कारण शुभ्मन गिल को यह भूमिका में उतारा जा सकता है. वहीं उप कप्तान के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पर मैनेजमेंट भरोसा जता सकती है.
साईं सुदर्शन को डेब्यू का मौका
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए हर मैच में तहलका मचाने वाले साई सुदर्शन को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिल सकता है जो टीम इंडिया के बैकअप ओपनर के रूप में इस दौरे पर मौजूद होंगे.
इसके अलावा टीम में विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे कई बल्लेबाज नजर आ सकते हैं और रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में साई सुदर्शन को यहां डेब्यू के साथ-साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है.
लंबे समय बाद इन खिलाड़ियों की एंट्री
रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद कुलदीप यादव का इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर शामिल होना स्पष्ट नजर आ रहा है जिन्हें बतौर स्पिनर मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ऑलराउंडर के रूप में शामिल होंगे.
वहीं वाशिंगटन सुंदर भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. साथ ही साथ गेंदबाजी यूनिट को मजबूती देने के लिए जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज शामिल हो सकते है.
इंग्लैंड IND vs ENG दौरे के लिए भारत का संभावित 17 सदस्यीय स्क्वाड
केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. अभी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.
Read Also: अगले 20 सालों के लिए PSL लीग हुई खत्म! भारत ने पाकिस्तान को दिया करोड़ों का जख्म