Ind Vs Eng

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण का आगाज टीम इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे के साथ करेगी, जहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इससे पहले देखा जाए तो भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. हालांकि, अभी इस दौरे के लिए आधिकारिक रूप से टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

रोहित- विराट के बिना ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर कोई टेस्ट सीरीज खेलने जा रही हो. यही वजह है कि इस बार स्क्वाड में कई नए खिलाड़ियों को भी आजमाने की कोशिश होगी.

IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान

Ind Vs Eng

इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में एक नया ओपनिंग विकल्प देखने को मिल सकता है, जहां शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं. इसके अलावा नंबर चार पर विराट कोहली की जगह केएल राहुल मैनेजमेंट की पहली पसंद होंगे, जिनका इस पोजीशन पर टेस्ट औसत 54 का रहा है. मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल के अलावा ऋषभ पंत पर भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी.

साथ ही साथ स्पिन ऑलराउंडर में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर शामिल होंगे. वहीं तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर, नीतीश कुमार रेड्डी को इंग्लैंड की धरती पर आजमाया जा सकता है. इससे पहले 2024 में भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा किया था जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी.

मुंबई इंडियंस के एकमात्र खिलाड़ी को स्क्वाड में मिली जगह

Ind Vs Eng

हम यहां मुंबई इंडियंस के एकमात्र जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह बुमराह हैं. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि जसप्रीत मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं, जिनका सामना करना अच्छे से अच्छे बल्लेबाज भी नहीं चाहते. अपने टेस्ट करियर में इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड (IND vs ENG) में आठ मैच खेलते हुए 15 पारियों में 37 विकेट लेने का काम किया है.

इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 64 रन देकर 5 विकेट लेना है. इसके अलावा दो बार एक पारी में 5 विकेट हाँल लेने का कारनामा भी जसप्रीत बुमराह कर चुके हैं. अगर आप इकोनॉमी रेट देखें तो आपके भी होश उड़ जाएंगे क्योंकि बुमराह की इकोनॉमी रेट इंग्लैंड में सिर्फ 2.74 की है जो इंग्लैंड के खिलाफ भारत के सबसे बड़ी मैच विनर साबित हो सकते हैं.

इंग्लैंड IND vs ENG दौरे के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

शुभ्मन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा.

Read Also: W,W,W,W,W….’ अंग्रेजों की पूरी टीम 3 रन पर हुई ढेर, 10 बल्लेबाज ज़ीरो पर आउट, क्रिकेट वर्ल्ड में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड