Ind Vs Eng Team India Announced For The Last 3 Tests Against England Kohli Shreyas Out Akash Deep Set To Debut

IND vs ENG: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। श्रृंखला के तीसरे टेस्ट में अब इन दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। दोनों ही टीमें जीत के साथ श्रृंखला में अपना दबदबा बनाने को देखेंगी। बता दें कि इस समय दोनों (IND vs ENG) ही टीम 1-1 की बराबरी पर है। पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था। वहीं दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए मेहमान टीम को करारी शिकस्त दी थी। देखना है तीसरा टेस्ट कौन सी टीम जीतने में सफल रहेगी। इसी बीत आखिरी तीन टेस्ट के लिए भारत के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। आइए देखें किसे मौका मिला व कौन से खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए।

इन खिलाड़ियों को दिखाया गया टीम से बाहर का रास्ता

Team India
Team India

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) जब तीसरा टेस्ट खेलने उतरेगी, तो मुकाबला कांटे की टक्कर का देखने को मिलेगा। जहां एक तरफ भारतीय टीम अपनी जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम पलटवार करने की ताक में होगी। बीसीसीआई ने बचे हुए तीन टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इसमें विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है। गौरतलब है कि उन्होंने निजी कारणों के चलते छुट्टी ली थी। इसके अलावा खराब प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं आवेश खान और सौरभ कुमार का भी नाम इसमें गायब है जिन्हें स्क्वॉड का पहले हिस्सा बनाया गया था।

यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फ्लॉप साबित हुए ये पांच खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी से ठग लिए करोड़ों रुपए

इन खिलाड़ियों को मिला तीन टेस्ट के लिए मौका

Team India
Team India

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए बीसीसीआई द्वारा घोषित किए गए टीम में कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। बता दें कि पहले से इस स्क्वॉड का हिस्सा रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और रजत पाटिदार पर एक बार फिर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है। वहीं युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप जिन्होंने पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। साथ ही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा व केएल राहुल को भी शामिल किया गया है, मगर इनकी फिटनेस पर अभी भी संशय है।

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (C), जसप्रीत बुमराU (vc), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (wk), केएस भरत (wk), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"