Ind-Vs-Eng-Team-India-Fix-For-Last-2-Tests-Gill, Pant, Yashasvi, Sai
ind-vs-eng-team-india-fix-for-last-2-tests-Gill, Pant, Yashasvi, Sai

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ अब अपने अंतिम दो मुकाबलों की ओर बढ़ रही है, दोनों टीमों के बीच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक तीसरा टेस्ट लार्ड्स में खेला जाएगा। इसी बीच बीसीसीआई ने बचे हुए टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय नई टीम इंडिया की घोषणा की है।

पहले 3 मैचों की तरह ही बाकी मैचों के लिए शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर टीम में बने हुए हैं।

IND vs ENG सीरीज के बाकी मैचों के लिए गिल ही होंगे कप्तान

Ind Vs Eng

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ के बचे हुए दो मुकाबलों के लिए टीम की कमान युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल ही संभालेंगे। गिल की कप्तानी में भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।  सौंपी गई है। उनकी कप्तानी को भविष्य की दृष्टि से बड़ा कदम माना जा रहा है, जो टीम में नेतृत्व परिवर्तन की ओर संकेत करता है।

टीम में दो विकेटकीपरों को जगह दी गई है – ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल। पंत ने पहले दो टेस्टों में गजब की बल्लेबाजी की है और शतक जड़े हैं। वहीं ध्रुव जुरेल को भी निरंतर अवसर मिल रहे हैं, जो टीम मैनेजमेंट की लॉन्ग टर्म प्लानिंग को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड में खेलने का असली हकदार था ये होनहार खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर ने टीम इंडिया से कर दिया बाहर

बल्लेबाज़ी क्रम में युवा और अनुभव का मिश्रण

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज के बाकी 2 मैचों के लिए बल्लेबाज़ी क्रम में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे नाम शामिल हैं। यह चयन स्पष्ट करता है कि बोर्ड युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देना चाहता है।

इनके साथ ही करुण नायर जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ को भी फिर से मौका मिला है। यह संतुलन टीम के लिए सकारात्मक साबित हो सकता है। नायर की वापसी से मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी, खासकर तब जब टीम को दबाव में टिकने वाले बल्लेबाज़ की ज़रूरत होगी।

गेंदबाज़ी अटैक में दमदार विविधता

गेंदबाज़ी विभाग में भी टीम इंडिया ने विविधता बरकरार रखी है। बुमराह, सिराज, अर्शदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, और आकाशदीप जैसे तेज़ गेंदबाज़ जहां पेस अटैक को धार देंगे, वहीं जडेजा, कुलदीप, सुंदर, और नीतीश जैसे ऑलराउंडर व स्पिन विकल्प टीम को संतुलन प्रदान करेंगे।

All IND vs ENG Series Article read here

अंतिम 2 टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया-

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह।

टेस्ट सीरीज शेड्यूल (5 मैच

मैच तारीख स्थल समय (IST)
1st 20–24 जून 2025 Headingley, Leeds 3:30 PM
2nd 2–6 जुलाई 2025 Edgbaston, Birmingham 3:30 PM
3rd 10–14 जुलाई 2025 Lord’s, London 3:30 PM
4th 23–27 जुलाई 2025 Old Trafford, Manchester 3:30 PM
5th 31 जुलाई–4 अगस्त 2025 Kennington Oval, London 3:30 PM

यह भी पढ़ें-जसप्रीत बुमराह की चमक में दब गए ये 2 भारतीय गेंदबाज, जिनकी हर बॉल पर निकलता है विकेट

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...