IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। पहले मैच में हार झेलने के बाद भारतीय टीम ने बर्मिंघम में जबरदस्त वापसी की है। इसी बीच BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलन रखा गया है। तो आईये जानते हैं तीन मैचों के लिए कैसी है टीम की प्लेइंग 11…
IND vs ENG सीरीज के 3 मैचों के लिए कुलदीप की वापसी!
भारतीय टीम को बर्मिंघम में कुलदीप यादव की कमी खली है। मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी मजबूत करने के लिए वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया है, लेकिन वो गेंद से कुछ खास नहीं कर सके हैं, जिससे टीम चयन पर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में बाकी मैचों के लिए कुलदीप का वापसी हुई है।
जसप्रीत बुमराह को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में एक मैच खेलने के बाद बाहर हो सकते हैं, लेकिन अब साफ हो गया है कि वह लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में जरूर खेलेंगे।
यह भी पढ़ें-जानिए कौन हैं आस्था पुनिया, नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलेट, उड़ाएंगी 285 करोड़ रुपये का ये जहाज
गिल की कप्तानी में टीम ने दिखाई वापसी की झलक
भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज के पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में दमदार वापसी की है। कप्तान गिल की अगुआई में भारत ने पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें गिल का दोहरा शतक सबसे अहम रहा।
गिल के साथ उपकप्तान के रूप में ऋषभ पंत का अनुभव भी टीम को मजबूती प्रदान कर रहा है। दोनों की जोड़ी अब बाकी मैचों में टीम को सीरीज जिताने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
टीम में युवाओं को मिला बड़ा मौका
आखिरी तीन टेस्ट के लिए घोषित टीम में युवा खिलाड़ियों को खास तवज्जो दी गई है। यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी जैसे उभरते सितारों को मौका मिला है। यह चयन टीम की बेंच स्ट्रेंथ को दर्शाता है।
हालांकि अभी अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संभावित खिलाड़ियों की चर्चा ने फैंस में उत्सुकता बढ़ा दी है। गिल की कप्तानी, बुमराह की सीमित मौजूदगी और युवाओं को मौका मिलने की संभावना से टीम का संतुलन दमदार लग रहा है।
अगले तीन मैचों के लिए संभावित प्लेंइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर) रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (सिर्फ दो मैच), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें-कर्ज में डूबी मां ने AI को बनाया अपना बेटा, फिर उसने एक महीने में उतार दिया 10 लाख का कर्जा