Team India: 19 फरवरी से शुरू हुए चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया इस वक्त खेलती नजर आ रही है, जिनका प्रदर्शन शानदार है. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के बाद भी टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी रहने वाला है और उन्हें कई सीरीज खेलनी हैं. नीली जर्सी वाली टीम को एक बार फिर से इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ खेलना है.
दरअसल 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर क्रिकेट की सीरीज में खेलती नजर आएगी, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
IND vs ENG: सूर्यकुमार को मिलेगी कप्तानी
टी-20 फॉर्मेट में काफी लंबे समय से टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से इस सीरीज में कप्तानी करेंगे. अगर भारत के फ्यूचर टूर प्रोग्राम पर एक नजर डालें तो जुलाई 2026 में टीम इंडिया को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड (IND vs ENG) का सामना करना है, जहां बीसीसीआई भविष्य में भी टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी सूर्यकुमार को ही सौंपती नजर आएंगी.
यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं सूर्या के डिप्टी
वहीं उपकप्तान के तौर पर टीम (Team India) के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को जिम्मेदारी दी जा सकती है. ओपनर के रूप में अभिषेक शर्मा टीम का हिस्सा हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल शामिल हो सकते हैं. साथ ही साथ सूर्यकुमार की कप्तानी में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, रियान पराग और मयंक यादव जैसे युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में कमाल दिखाने का मौका मिलेगा। इन खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया का स्क्वाड काफी अच्छा और संतुलित नजर आ रहा है।
IND vs ENG सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल (उप कप्तान), संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.