IND vs ENG: मौजूदा समय में खेले जा रहे आईपीएल के समापन के बाद टीम इंडिया को जून महीने में इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी. आपको बता दे कि आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है लेकिन कुछ नाम ऐसे हैं
जिनके बिना इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम अधूरी नजर आएगी, जिन्हें हर हाल में टीम में शामिल किया जा सकता है.
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह होंगे कप्तान
काफी लंबे समय के बाद जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर कप्तान की भूमिका में देखा जा सकता है, जो हाल ही में अपनी बैक इंजरी से ठीक होकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर चुके हैं. रोहित की कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.
यही वजह है कि इस दौरे पर रोहित का कप्तान के रूप में खेल पाना मुश्किल दिख रहा है. बुमराह के अनुभव और उनके नेतृत्व करने की क्षमता को देखते हुए इस खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया की गेंदबाजी इकाई और भी ज्यादा मजबूत नजर आती है.
इन खिलाड़ियों की वापसी तय
इस बार माना जा रहा है कि इंग्लैंड का दौरा भारत के लिए कई मायने में अहम होगा, क्योंकि कई खिलाड़ी इस दौरे पर सालों बाद टीम इंडिया में कम बैक करेंगे जिसमें एक नाम हार्दिक पांड्या और दूसरा करुण नायर का है.
करुण नायर ने 2017 को धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था, जहां तिहरा शतक लगाने के बाद उन्हें टीम में तो जैसे मौके मिलने ही बंद हो गए लेकिन अब उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एक बार फिर टीम में मौका मिल सकता है.
वही 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले हार्दिक पांड्या दोबारा से इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं, जो भारत के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी माने जाते हैं जिनकी मौजूदगी में टीम इंडिया काफी सशक्त नजर आती है.
इंग्लैंड IND vs ENG दौरे के लिए टीम इंडिया का 17 सदस्यीय स्क्वाड
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, ध्रुव जुड़ैल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), आकाशदीप, वाशिंगटन सुंदर और मुकेश कुमार.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. इंग्लैंड दौरे के लिए अभी आधिकारिक रूप से टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.