Ind Vs Eng

इस वक्त देखा जाए तो इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के लिए जो 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, उसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी तो शामिल हैं, जो इंग्लैंड दौरे पर कमाल कर सकते हैं, पर कुछ नाम ऐसे हैं जिनके आंकड़े देखें तो ऐसा प्रतीत होता है कि यह गली क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं हैं, फिर भी कोच गौतम गंभीर इन पर अपनी मेहरबानी दिखाते हुए इंग्लैंड जैसे अहम दौरे पर शामिल कर चुके हैं.

IND vs ENG: रविंद्र जडेजा

Ind Vs Eng

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे के लिए चुना जाना काफी ज्यादा हैरानी भरा फैसला रहा क्योंकि अक्षर पटेल की संभावना टीम में चुने जाने की ज्यादा थी, जो जडेजा के मुकाबले बेहतर स्पिनर और विस्फोटक बल्लेबाज है. विदेशी धरती पर रविंद्र जडेजा का गेंदबाजी में बहुत खराब रिकॉर्ड है जो बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में तीन टेस्ट मैंचो में केवल चार विकेट ले पाए थे. इसके बावजूद भी अक्षर पटेल की जगह इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया.

ऋषभ पंत

आईपीएल 2025 में इस खिलाड़ी ने अपने खराब प्रदर्शन से हर किसी को काफी ज्यादा निराश किया है. इसके बावजूद भी बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को न केवल टीम में मौका दिया है, बल्कि विकेटकीपर और उप कप्तान की भूमिका भी दी है जो एक बहुत बड़ी भूमिका होती है. उनकी जगह पर अगर टीम में किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जाता, जिनके घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में प्रदर्शन दमदार है तो वह ऋषभ पंत से ज्यादा फायदा टीम को पहुंचा सकते थे, लेकिन मैनेजमेंट का यह फैसला आगे उन्ही को भारी पड़ सकता है.

वाशिंगटन सुंदर

इस खिलाड़ी पर मैनेजमेंट ने जब भी विश्वास जताया है, इन्होंने टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इससे पहले भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला था लेकिन उसमें वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. इसके बावजूद भी अपनी पुरानी गलती को दोहराते हुए बीसीसीआई ने इंग्लैंड (IND vs ENG) जैसे अहम दौरे पर इस खिलाड़ी को टीम में मौका दिया है.

आपको बता दे कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन खेल रहे वाशिंगटन सुंदर 6 मैच में केवल दो विकेट ले पाए हैं और मात्र 85 रन बनाए हैं, जिनके आकडे़ इस वक्त इंग्लैंड दौरे में शामिल लायक होने लायक नहीं हैं.

Read Also: 6,6,6,6,4,4,4,4.. जब रणजी में रोहित शर्मा ने खेली 309 रन की ऐतिहासिक पारी, सिर्फ 42 गेंदों पर गेंदबाजों की कर दी छुट्टी