This Legendary Player'S Finger Broke In Visakhapatnam Test Match

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। रोहित एंड कंपनी ने इस मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है। पहली पारी के आधार पर 143 रन की बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर बना लिया है। मगर इसी बीच खेल के तीसरे दिन एक दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो गया है और अब उसका आगे खेलने कठिन नजर आ रहा है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी और उसके न होने से उसकी टीम कितनी प्रभावित होगी?

IND vs ENG: फील्डिंग के दौरान चोटिल हुआ खिलाड़ी

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। मगर दिन के पहले ही सेशन में स्लिप पर तैनात इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रुट चोटिल हो गए। उनकी दाएं हाथ की छोटी उंगली पर चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मेडिकल स्टाफ ने आईसपैक लगाकर उन्हें मैच फिट बनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मैदान छोड़कर जाना ही पड़ा।

रुट जिस समय चोटिल हुए, तब में ओवर ब्रेक के बीच फील्डिंग का अभ्यास कर रहे थे। मगर उन्हें अंदाजा नहीं था कि ये अभ्यास उन्हें इतना भारी पड़ जाएगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: श्रेयस अय्यर में आई बिजली सी फुर्ती, हवा में छलांग लगाकर तेजी से लपका ऐसा कैच, अंग्रेजी बल्लेबाज के भी उड़े होश

IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए है बड़ा झटका

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

जो रुट का चोटिल होना इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा झटका है। उन्हें भारत यह मैच जीतने के लिए आखिरी पारी में लगभग 400 रन बनाने हैं। ऐसे में जो रुट का न खेलना टीम के लिए बड़ा नुकसानदायक साबित हो सकता है। रुट ने हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। वे इस मुकाबले में बल्ले से तो कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने 5 विकेट हासिल किए।

विशाखापत्तनम टेस्ट में भी रुट पहली पारी में 10 गेंदों पर केवल 5 रन बना सके, लेकिन रुट अपने अनुभव का इस्तेमाल कर आसानी से बड़ी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि आखिरी पारी में वे बल्लेबाजी के लिए उतर सकें।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"