Ind-Vs-Eng- This Player Will Return After 8 Years In Test Series
ind-vs-eng- this player will return after 8 years in test series

IND vs ENG : भारतीय टेस्ट टीम इस साल जून में एक बड़ी चुनौती के लिए तैयार हो रही है, जब उसे इंग्लैंड (IND vs ENG) में 5 मैचों की कठिन टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम चयन को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं, और एक खिलाड़ी की संभावित वापसी सुर्खियों में है। इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में ऐसा प्रदर्शन किया है कि चयनकर्ताओं को भी मजबूर होना पड़ सकता है।

हर मैच में लगातार दोहरे शतक जड़ना कोई आसान बात नहीं होती। यही वजह है कि अब उनकी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें और भी मजबूत हो गई हैं।

IND vs ENG : घरेलू क्रिकेट में मचाया तूफान

Ind Vs Eng

हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि करुण नायर (Karun Nair) हैं। करुण नायर की भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में वापसी उनकी 2024-25 के घरेलू सीजन में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत तय मानी जा रही है।

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में उन्होंने 863 रन बनाए, जिसमें 4 शानदार शतक शामिल थे। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 779 रन बनाए, जिनमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने 255 रन बनाए और 3 अर्धशतक जड़े।

IND vs ENG सीरीज के लिए 8 साल बाद हो सकती है वापसी

करुण नायर ने भारत के लिए साल 2016 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अपने छोटे से करियर में उन्होंने कुछ बड़ी पारियां खेलीं, लेकिन फिर भी उन्हें लगातार मौके नहीं मिल सके। उन्होंने भारत के लिए अब तक सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेले हैं।

आखिरी बार वो 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में नजर आए थे। हालांकि अब उनका घरेलू प्रदर्शन देखकर लग रहा है कि उन्हें भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी का सुनहरा मौका मिल सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ ही रचा था इतिहास

करुण नायर का पहला इंटरनेशनल शतक ही इतिहास बन गया था। 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 303* रन की नाबाद पारी खेली थी। ये भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में केवल दूसरी तिहरी सेंचुरी थी। लेकिन इस पारी के बावजूद नायर को जल्द ही टीम से बाहर कर दिया गया।

अब जब टीम को इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में अनुभवी और ठोस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की जरूरत है, तो नायर का नाम भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक मजबूत दावेदार के तौर पर उभरा है।