Ind-Vs-Eng-Threat-Of-Ban-On-Indian-Bowler

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले एक ऐसा विवाद सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। क्रिकेट जगत में हलचल तब मच गई जब एक अनुभवी भारतीय गेंदबाज़ (Indian Bowler) पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगा। दावा किया जा रहा है कि इस खिलाड़ी ने मैदान पर एक ऐसी तरकीब अपनाई जिससे गेंद की स्विंग और स्पिन अप्राकृतिक रूप से बढ़ गई।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच इस भारतीय पर लगे आरोप

Ind Vs Eng

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के बीच जिस गेंदबाज पर आरोप लगे हैं वो कोई और नहीं बल्कि रविचंद्रन अश्विन हैं। अश्विन पर तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में मदुरई पैंथर्स फ्रेंचाइज़ी ने डिंडीगुल ड्रैगन्स और अश्विन पर गेंद से छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं।

मदुरई पैंथर्स फ्रेंचाइज़ी के शिकायत के अनुसार, 14 जून को खेले गए मुकाबले में अश्विन और उनकी टीम ने कैमिकल लगे तौलिये का इस्तेमाल किया जिससे गेंद की स्थिति बदल गई। उनका दावा है कि यह सब जानबूझकर टीम को अनुचित फायदा पहुंचाने के इरादे से किया गया।

यह भी पढ़ें-चोपड़ा परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, करीबी शख़्स की मौत से मन्नारा और प्रियंका का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

TNPL CEO ने कहा – आरोप बिना सबूत के

TNPL के CEO प्रसन्ना कनन ने पुष्टि की है कि शिकायत मिली है, लेकिन यह मैच समाप्त होने के बाद की गई और किसी प्रकार का प्रत्यक्ष सबूत अब तक सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि न अंपायरों और न ही मैच रेफरी को किसी अनियमितता की जानकारी थी।

उसी मैच में अश्विन ने 49 रनों की पारी खेली थी लेकिन गेंदबाज़ी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। अश्विन पहले भी TNPL में अंपायर से बहस और ग्लव्स फेंकने की घटना के चलते चर्चा में रह चुके हैं। अब गेंद से छेड़छाड़ के आरोप ने एक बार फिर उनपर सवाल खड़े कर दिए।

संन्यास के बाद भी विवादों में घिरे अश्विन

पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अश्विन ने कहा था कि वे घरेलू और क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे। लेकिन अगर ये आरोप साबित होते हैं, तो उन पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है, जिससे उनका घरेलू क्रिकेट करियर भी प्रभावित हो सकता है।

यह भी पढ़ें-तीन-तीन सुपर ओवर… फिर भी हार गया नेपाल, क्रिकेट इतिहास में दर्ज हुआ ये मुकाबला

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...