Ind Vs Eng

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने जो इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए हर किसी की निगाहे टीम चयन पर टिकी हुई है, जिसके लिए बहुत जल्द बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है, लेकिन उससे पहले ही एक बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है जहां यह स्पष्ट रूप से अब पता चल चुका है कि इंग्लैंड दौरे पर भारत का कप्तान और उप कप्तान कौन होगा. साथ ही साथ किस खिलाड़ी को ओपनर और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए उतारा जाएगा.

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित हुए कप्तान और उप कप्तान

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के संन्यास के बाद हर किसी की निगाहें ऋषभ पंत पर थी जिन्हें मैनेजमेंट ने भी कप्तान के रूप में मजबूत दावेदार माना और अब ऐसा ही होता नजर आ रहा है, जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर कप्तान नियुक्त करने के मूड में बीसीसीआई नजर आ रही है.

इन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में दमदार तरीके से कप्तानी की है. वही अभी उप कप्तान को लेकर चीजे स्पष्ट नहीं है कि इस भूमिका में मैनेजमेंट किस खिलाड़ी को आगे देख रहे हैं. अगर गिल कप्तान है तो यहां केएल राहुल या ऋषभ पंत को कप्तान बनाया जा सकता है.

केएल राहुल के साथ इन खिलाड़ियों को मिली अहम जिम्मेदारी

Ind Vs Eng

अभी तक उम्मीद थी कि शुभमन गिल इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर भारत के लिए ओपनिंग करेंगे लेकिन मैनेजमेंट ने यहां पूरा खेल बदल दिया है. शुभमन गिल को एक ओपनर नहीं बल्कि मध्य क्रम बल्लेबाज के तौर पर आजमाया जा सकता है, जहां इंग्लैंड दौरे पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल से ओपनिंग करावेगी, जिससे साफ तौर पर स्पष्ट है कि वह रोहित शर्मा की जगह को भरेंगे.

आपको बता दे कि विराट कोहली के टेस्ट प्रारूप से संन्यास के बाद नंबर तीन की पोजीशन खाली है जहां माना जा रहा है कि साई सुदर्शन और करुण नायर के नाम पर चर्चा चल रही है. इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को विराट के स्थान पर टेस्ट सीरीज में बैटिंग करने के लिए उतारा जा सकता है जो इस बैटिंग पोजिशन के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इंग्लैंड IND vs ENG दौरे के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, साइन सुदर्शन, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, ध्रुव चुड़ैल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव.

Read Also: रोहित-विराट के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का फैसला, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में नहीं मिली जगह