Ind Vs Ire: Possible Playing Xi In The Third Match Against Ireland

IND vs IRE: भारत बनाम आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार, 23 अगस्त 2023 को खेला जायेगा, टीम इंडिया (Team India) ने तीन मुकाबलों की सीरीज में लगातार दो मैचों को जीत कर सीरीज अपने नाम पहले ही कर ली है। अब भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादे से तीसरे व अंतिम टी20 में उतरेगी। इस सीरीज (IND vs IRE) का पहला मैच डीएलएस मेथड से 2 रन से भारत ने अपने नाम किया था।

वहीं दूसरे मैच की बात करें तो रूतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाजों की आक्रामक पारियों के दम पर भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ बीते रविवार (20 अगस्त 2023) को दूसरे टी20 मैच में पांच विकेट पर विशाल 185 रन बनाए थे। भारत ने इस मैच को भी आखिरकार 33 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया। लेकिन तीसरे मैच को लेकर टीम की रणनीति थोड़ी अलग हो सकती है।

IND vs IRE: तीसरे मैच में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Avesh Khan
Avesh Khan

आपको बताते चलें कि दूसरे टी20 मैच में मिली शानदार जीत के बाद से ही भारतीय टीम का लक्ष्य अब तीसरे मैच पर है, आयरलैंड (IND vs IRE) को उन्हीं के घर में सीरीज क्लीन स्वीप के तहत हराकर फिर से कीर्तिमान स्थापित करना है। वहीं तीसरे मैच में भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव भी देखने को मिल सकता है। इसका कारण बीते दोनों मैचों में मिली जीत है, क्योंकि टीम ने सीरीज ने तो अपने नाम कर ही ली हैं तो कुछ युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका भी दिया जा सकता है।

IND vs IRE: इसके साथ ही इस मैच में लंबे समय बाद आवेश खान जैसे तेज गेंदबाज को टीम इंडिया के लिए फिर से खेलने का भी मौका मिल सकता है। उन्होंने पिछले साल अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था, जिसके बाद से ही खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। उन्हें अर्शदीप सिंह के स्थान पर टीम में मौका दिया जा सकता है, क्योंकि अर्शदीप सिंह ने पिछले दोनों मैचों में केवल 1-1 विकेट ही हासिल किया है और वे अपनी लय को प्राप्त करने में फैल भी साबित हो रहे हैं।

जितेश शर्मा का होगा डेब्यू

Jitesh Sharma
Jitesh Sharma

गौरतलब है कि भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेले जाने वाले इस तीसरे टी20 मैच में धाकड़ विकेट कीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। उन्होंने 2023 के आईपीएल सीजन में बहुत प्रभावशाली प्रदर्शन कर सबको अपना मुरीद बनाया था। उन्हें संजु सैमसन (विकेट कीपर) के स्थान पर टीम में मौका दिया जा सकता है, हालांकि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है। लेकिन, डेब्यू के हिसाब से सीरीज में जितेश शर्मा को मौका देने के लिए संजु सैमसन को बाहर करने की संभावना अधिक हैं।

आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11:-

ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।

 

इसे भी पढ़ें:- अगरकर ने चीफ सेलेक्टर बनते ही इन 3 खिलाड़ियों का करियर किया बर्बाद, अब एशिया कप 2023 से भी किया बाहर

अंबाती रायडू ने धोनी के साथ की बड़ी गद्दारी, CSK छोड़ अब मुंबई इंडियंस में हुए शामिल