Ind-Vs-Ire-Team-India-Will-Make-This-Big-Change-In-The-Second-T20-Jitesh-Sharma-Will-Get-A-Chance-To-Debut

IND vs IRE: भारत ने आयरलैंड (IND vs IRE) को कल यानि 18 अगस्त को पहले टी20 में 2 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली। बता दें कि इन दोनों ही टीमों के बीच श्रंखला का दूसरा टी20 मैच कल यानि 20 अगस्त को खेला जाएगा। कल के मैच के बाद टीम इंडिया की तरफ से दूसरे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए जाने की संभावना है। वो बदलाव क्या होगा, आइए एक नजर डालते हैं।

भारत 3 मैचों की श्रंखला में 1-0 से आगे

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

डबलिन में कल यानि 18 अगस्त को भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) की टीमें 3 मैचों की सीरीज के पहले टी20 में आमने-सामने थी। भारत ने इस मैच को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 2 रनों से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की श्रंखला में 1-0 की अजेय बढ़ बना ली। इस मैच में लंबे समय से टीम से बाहर चोटिल खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने शानदार वापसी की। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। बता दें कि सीरीज का दूसरा टी20 मैच कल यानि 20 अगस्त को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया को मिला नया कप्तान, 6 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 3 ऑलराउंडर व 4 गेंदबाजों को मिला मौका

दूसरे टी20 में टीम इंडिया में होगा ये बदलाव

Ind Vs Ire
Ind Vs Ire

भारत ने आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ पहला मैच जीतकर श्रंखला में बढ़त बना ली। इस मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की अगर बात करें तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई ने बेहतरीन गेंदबाजी कर 2-2 विकेट चटकाए। वहीं अर्शदीप सिंह ने भी एक विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो यशस्वी जयसवाल ने 24 रनों की पारी खेली। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दूसरे टी20 में उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है।

दूसरे टी20 में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

Ind Vs Ire
Ind Vs Ire

भारतीय टीम कल 20 अगस्त को आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ दूसरा टी20 मैच खेलने उतरेगी। इस मैच में उनकी टीम की तरफ से एक बदलाव किए जाने की उम्मीद है। पहले टी20 मैच में शून्य पर आउट होने वाले तिलक वर्मा की जगह जितेश शर्मा को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। वहीं बाकि टीम वैसे ही रहने की उम्मीद है। बल्लेबाजी में यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह होंगे। वहीं गेंदबाजी में वॉशिंगटन सुंदर व रवि बिश्नोई स्पिनर के तौर पर होंगे। वहीं तेज गेंदबाजी का भार जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा व अर्शदीप सिंह पर होगा। आइए देखें अंतिम-11।

दूसरे टी20 में टीम इंडिया का संभावित अंतिम-11

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा व अर्शदीप सिंह।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! मुंबई इंडियंस और CSK के 5-5 खिलाड़ियों को मौका

"