Ind Vs Ire U19 Sarfaraz Khan'S Brother Scored Century Team India Defeated Ireland By 201 Runs

IND vs IRE U19: साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 विश्व कप  में बीते दिन मैच नंबर 15 खेला गया। भारत और आयरलैंड की टीमें इस मुकाबले में आमने-सामने थी। टीम इंडिया ने इसे (IND vs IRE U19) 201 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए। उनकी ओर से मुशीर खान ने बेहतरीन शतक जड़ा। इस बड़े लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड 29.4 ओवर में महज 100 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत हासिल की।

पहले खेलकर टीम इंडिया ने बनाया था विशाल स्कोर

Musheer Khan
Musheer Khan

अंडर-19 विश्व कप  में गुरुवार 25 जनवरी को भारत और आयरलैंड (IND vs IRE U19) के बीच मैच नंबर-15 खेला गया। इस मैच की अगर बात करें तो आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले खेलने उतरी भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट 32 के स्कोर पर गंवाया। आदर्श सिंह 17 रन बनाकर चलते बने। वहीं उनके बाद अर्शीन कुलकर्णी भी 32 रन बनाकर चलते बने। हालांकि इसके बाद खेलने आए मुशीर खान ने विपक्षी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। क्रिकेटर सरफराज खान के भाई ने 106 गेंदों में 118 रन ठोके। इस पारी के दम पर उन्होंने आयरलैंड के सामने 302 रनों का लक्ष्य रखा।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, कुंबले-भज्जी को पछाड़ सुनहरों अक्षरों में दर्ज करवाया अपना नाम

आयरलैंड को भारत के हाथों मिली करारी शिकस्त

Ind Vs Ire U19
Ind Vs Ire U19

टीम इंडिया द्वारा मिले 302 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड (IND vs IRE U19) के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। उन्होंने भारतीय गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए। 9वें नंबर के बल्लेबाज डेनियल फोर्किन ने सबसे अधिक 27 रन बनाए। वहीं उनके 7 खिलाड़ी दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। आखिर में उनकी पूरी टीम 20.2 ओवर रहते 100 रनों के स्कोर पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजी की चर्चा करें तो नमन तिवारी ने 4 तो सौमी पांडे ने 3 विकेट चटकाए। भारत ने 201 रनों के भारी-भरकम अंतर से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। बता दें कि यह उनकी दूसरी जीत है।

 

बॉर्डर-गावस्कर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! CSK-RCB और मुंबई इंडियंस के 3-3 खिलाड़ियों को जगह

"