IND vs NEP: चीन में चल रहे एशियाई गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार आगाज कर दिया है। भारत का पहला मैच नेपाल की टीम (IND vs NEP) के साथ हुआ। नेपाल इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे खूंखार टीम है, लेकिन भारत के सामने यह टीम भी पस्त हो गई। भारतीय टीम ने यह मुकाबला अपने नाम कर एशियन गेम्स की शुरुआत जीत के साथ की है। भारत ने यह मैच 23 रनों से अपने नाम किया है, इसके साथ ही टीम इंडिया अगले राउंड में भी क्वालीफाई कर चुकी है।
IND vs NEP: यशस्वी जायसवाल का तूफान
आपको बताते चलें कि इस मैच (IND vs NEP) में भारतीय टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए गायकवाड और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर 103 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। हालांकि इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ का योगदान केवल 25 रन का रहा और वह जल्दी ही आउट हो गए। दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल कुछ अलग ही मूड में नजर आ रहे थे।
उन्होंने अपनी पारी में 49 गेंद का सामना करते हुए 200 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 8 चौक में 7 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया और 100 रन बनाकर आउट हुए। भारत की पारी के अंत में रिंकू सिंह ने 15 बॉल में 37 रन और शिवम दुबे ने 19 बॉल में 25 रन जड़ कर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 200 रनों तक पहुंचाया। नेपाल के गेंदबाजी क्रम की बात करें तो दीपेंद्र सिंह ने केवल 2 सफलताएं ली। उनके अलावा सोमपाल और संदीप को एक-एक विकेट मिला।
IND vs NEP: रवि बिश्नोई का तिक्का
गौरतलब है कि 203 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम इस मैच (IND vs NEP) में शुरू से ही डगमगा गई। टीम के लिए कोई भी साझेदारी नहीं हो सकी और एक के बाद एक विकेट गिरते गए। नेपाल की ओर से हाईएस्ट स्कोर दीपेंद्र सिंह (32 रन) ने ही बनाया। उनके अलावा ओपनर कुशल भुर्तेल (28 रन), कुशल माला (29 रन) और संदीप जोरा (29 रन) भी जल्दी ही आउट हो गए। टीम इस मुकाबले में 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना पाई।
मुकाबले में भारतीय टीम की गेंदबाजों की जितनी तारीफ करें उतनी कम है। घातक स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने चार ओवर की स्पेल में 24 रन देखकर तीन विकेट लिए। आवेश खान ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप सिंह को मुकाबले में दो सफलताएं मिली। वहीं साई किशोर ने भी एक विकेट अपने नाम किया, इस दौरान अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे सबसे महंगे साबित हुए।
इसे भी पढ़ें:- ये हैं वर्ल्ड कप 2023 के 5 सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी, इनकी उम्र में लोग पकड़ लेते हैं खाट मगर ये आज भी मचा रहे हैं तबाही