Ind Vs Nep U19 Team India Into The Semi-Finals Defeated Nepal By 132 Runs

IND vs NEP U19: साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 विश्व कप के तहत बीते दिन भारत और नेपाल के बीच मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया (IND vs NEP U19) ने इस मैच को 132 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकटों के नुकसान पर 297 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से दो खिलाड़ियों ने शतक जड़ा। इस लक्ष्य के जवाब में नेपाल की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 165 रन ही बना सकी। आइए विस्तार से मैच का हाल जानें।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी का ऐसा रहा था हाल

Ind Vs Nep U19
Ind Vs Nep U19

अंडर-19 विश्व कप में सुपर-6 के तहत खेले गए मुकाबले में शुक्रवार 2 फरवरी को भारत और नेपाल (IND vs NEP U19) आमने-सामने थी। सिक्का उछला और भारतीय टीम के पक्ष में गिरा। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पहले खेलने उतरी इस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपने तीन विकेट महज 62 रनों के स्कोर पर गंवा दिए। हालांकि इसके बाद कप्तान उदय सहारन (100) और सचिन ढस (116) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। इन दोनों के बीच 215 रनों की साझेदारी हुई। इसकी बदौलत भारतीय टीम ने नेपाल के सामने 298 रनों का लक्ष्य रखा।

यह भी पढ़ें: इन 4 भारतीय खिलाड़ियों की शादी दुनियाभर में बनी मजाक, 1 साल भी नहीं टिक सका रिश्ता, करनी पड़ी दूसरी शादी

नेपाल को भारत के हाथों मिली करारी शिकस्त

Ind Vs Nep U19
Ind Vs Nep U19

टीम इंडिया द्वारा मिले 298 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल (IND vs NEP U19) के सलामी बल्लेबाजों दीपक बोहरा (22) और अर्जुन कुमल ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जो शुरु हुआ, वह आखिर तक जारी रहा। उनके 6 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। कप्तान देव खनल ने अपनी टीम की ओर से सबसे अधिक 33 रन जड़े। अंत में उनकी टीम 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर केवल 165 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजी की अगर बात करें तो सौमी पांडे ने 4 विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"