IND vs NZ : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले को लेकर भारतीय फैंस बहुत उत्साहित है,जानकारी के लिए बता दे भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूज़ीलैंड इन दोनों ही टीमों ने अब तक 4 मैच खेले है और 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इसी बीच टीम इंडिया (Team India) और न्यूज़ीलैंड मैच को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर के अनुसार इस मैच पर संकट छाए हुए है,यह मुकाबला रद्द हो सकता है।
IND vs NZ मैच हो सकता है रद्द
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में रविवार 22 अक्टूबर को होने वाले भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) का मैच रद्द हो सकता है। इस मैच में मौसम विलेन बन सकती है। धर्मशाला में शनिवार को ही बदल छाए हुए है,और रविवार को भी कुछ ऐसा ही अनुमान है। मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक भारत और न्यूज़ीलैंड के मैच के दिन दोपहर में 40 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है,हालांकि शाम के वक्त किसी भी प्रकार से बारिश की संभावना नहीं है।
वर्ल्ड कप 2023 में धर्मशाला में 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैह खेला गया। यह मैच बारिश से प्रभावित रहा और 43 ओवर का मैच कराया गया था,जिसमे नीदरलैंड की टीम ने जीत हासिल कर लिया था।
पिछले वर्ल्ड कप में भी बारिश ने बिगाड़ा था खेल
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाले मुकाबलें में संकट के बदल छाए हुए है,इससे पहले वर्ल्ड कप 2019 में भी भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच में बारिश ने खलल डाली थी। तब भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड कप के लीग मैच में बिना टॉस हुए मुकाबला रद्द करना पड़ा था। उसके बाद दोनों टीमें सेमीफाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने हुई थी,बारिश की वजह से यह मुकाबला भी दो दिनों तक चला था।
दो दिनों तक चले इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने बाजी मारी थी। इस बार भारतीय फैंस यही उम्मीद लगाए हुए बैठे है की भारतीय टीम अपने घर में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में न्यूज़ीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप 2023 का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है।