IND vs NZ : मौजूदा समय में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का रहा। टीम के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड पर बढ़त बनाने में सफल रहें, वहीं दूसरी ओर गेंदबाजों ने बाद में कीवी टीम को बड़े स्कोर तक बढ़ने से पहले ही रोक लिया था। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम (Team India) की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है, टीम इंडिया (Team India) अब इस मुकाबलें में जीत की तरफ बढ़ रही है।
IND vs NZ : बल्लेबाजों ने मचाई तबाही
भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के अंत में भारतीय टीम (Team India) ने 86 के स्कोर पर ही चार विकेट गवां दिए थे, जिसके बाद से ऐसा लग रहा था की पहली पारी में न्यूज़ीलैंड की टीम बढ़त हासिल कर सकती है।
हालांकि शुभमन गिल (Shubman Gill) के 90 रन और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के 60 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 263 रन बनाकर पहली पारी में 28 रनों की बढ़त हासिल की, इस दौरान कीवी टीम की तरफ से एजाज पटेल ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए।
गेंदबाजों ने किया कमाल
मुंबई में भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के मध्य खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में न्यूज़ीलैंड टीम की शुरुआत बहुत खराब रही, टीम के कप्तान टॉम लाथम को तेज गेंदबाज आकाश दीप ने पहले ही ओवर में अपना शिकार बना लिया।
पारी की शुरुआत से लेकर दिन के समाप्ति तक कीवी टीम की ओर से कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी। खेल समाप्त होने तक न्यूज़ीलैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाएं है, कीवी टीम की ओर से विल यंग ने 51 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं टीम इंडिया की ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट तथा आर अश्विन ने 3 विकेट झटके है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में हथौड़ा लेकर मैदान पर उतरे Mukesh Kumar, फिर पिच पर बहाया जमकर पसीना, VIDEO वायरल
जीत की ओर बढ़ा भारत
भारत एवं न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। मौजूदा समय में न्यूज़ीलैंड के पास 143 रनों की बढ़त है,ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश होगी की जल्द से जल्द न्यूज़ीलैंड के आखिरी विकेट को हासिल कर लक्ष्य हासिल कर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 के फाइनल में पहुँचने के लिए अपनी स्थिति मजबूत करने की।
यह भी पढ़ें: 58 साल की उम्र में सलमान खान बनेंगे पिता, मां का नाम जानकर पूरा परिवार रह जाएगा हैरान