आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महा मुकाबला 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है, जहां देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. यह मुकाबला सिर्फ टेबल प्वाइंट्स के लिए नहीं बल्कि गौरव और सम्मान की लड़ाई भी होगी.
एक तरफ भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया वह जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस वक्त बेहद मजबूत है. वहीं गेंदबाजी में भी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ अर्शदीप की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है.
IND vs PAK: अर्शदीप की प्लेइंग 11 में एंट्री पक्की
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हर्षित राणा ने 7.4 ओवर में 3 विकेट लिए थे. बुमराह की गैर मौजूदगी में इस खिलाड़ी ने सबको प्रभावित किया लेकिन उनके चयन पर काफी ज्यादा सवाल उठ रहे हैं, क्योकि पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ अर्शदीप को काफी अच्छा अनुभव है, क्योंकि टी-20 और वनडे में वह काफी घातक फॉर्म में है.
इसलिए उनकी टीम में एंट्री हो सकती है. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी ने जो 5 विकेट लिया है रोहित शर्मा उन्हें बाहर करने के बारे में नहीं सोच सकते है. ऐसे में हर्षित राणा को बाहर किया जा सकता. हर्षित के पास अनुभव की कमी है जबकि अर्शदीप को बड़े मुकाबले का अच्छा अनुभव है.
टीम इंडिया के विनिंग कांबिनेशन में होगा बदलाव
आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का पहला पाकिस्तान पर भारी रहता है. एक तरफ भारत को दुबई में खेलने का काफी अनुभव है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर वनडे में भारतीय टीम ने जो दो मुकाबले खेले हैं, उसमें जीत हासिल हुई है.
दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान (IND vs PAK) ने जीत हासिल की थी. ऐसे में ब्लू आर्मी अपने मजबूत प्लेइंग 11 के साथ इस हार के बदले को लेने की पूरी कोशिश में रहेगी. कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करेंगे. वही मिडील ऑर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मजबूती देते नजर आएंगे.