IND VS PAK: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत में अभी केवल 3 दिन बचे हुए हैं और दुनिया के तमाम क्रिकेट फैंस की निगाहें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले क्रिकेट मैच पर टिकी हुई हैं। उस मैच का उत्साह किसी भी सामान्य मैच के मुकाबले बहुत ही ज्यादा होता है। दोनों देशों के बीच होने वाला यह मैच किसी जंग से कम भी नहीं होता है। दोनों टीमें जब भी आपस में क्रिकेट मैच के लिए भिड़ती हैं, तब-तब विश्व भर का इंटरनेट भी हैंग हो जाता है। लेकिन, एशिया कप के मैच से पहले भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एक ओर मैच होने वाला है, जिसके बारे में इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं।
भारत-पाक के बीच होगी खिताबी जंग

आपको बताते चलें कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप में टक्कर होने वाली है। ये महामुकबला 2 सितंबर 2023 को खेला जाना है। इसी मैच के साथ भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी। मगर इससे पहले भी क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच की टक्कर देखने को मिलेगी। वास्तव में भारत की मेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स टी20 के फाइनल मैच में जगह बना ली है। जहां उसकी भिड़ंत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होने जा रही है।
भारत ने सेमीफाइनल मैच में अपने एक ओर पड़ोसी बांग्लादेश को मात दी थी और उसके बाद फाइनल में कदम रखा। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया था। भारतीय टीम (Team India) के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को शुक्रवार (25 अगस्त 2023) को खेले गए सेमीफाइनल मैच में 20 ओवरों में छह विकेट लेकर उन्हें मात्र 144 रनों पर ही रोक दिया। भारतीय टीम ने ये लक्ष्य 18 गेंद पहले ही प्राप्त कर लिया। अब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का फाइनल मैच शनिवार (26 अगस्त 2023) को एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
🏆 Clash of Titans! 🇮🇳 India vs. 🇵🇰 Pakistan in the finals of the IBSA World Games. 🔥 Get ready for an epic showdown! 🏏#IBSAWorldGames #CricketFever #RivalryRenewed #TeamIndia #worldblindgames2023 #blindcricket pic.twitter.com/pMy57suYSC
— Cricket Association for the Blind in India (CABI) (@blind_cricket) August 25, 2023
महिला टीम भी खेलेगी फाइनल मैच

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स टी20 के फाइनल मैच में भारत की महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम भी पहुँच चुकी है। जिसका मैच 26 अगस्त को दोपहर करीब 3 बजे से शुरू होगा। लेकिन यहाँ भारत की महिला क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के साथ होने वाला है। यह दोनों मुकाबले भारतीय क्रिकेट के लिहाज से बहुत ही ज्यादा खास हो जाते हैं और टीम इंडिया के युवा क्रिकेटरों के लिए यह बहुत ज्यादा प्रोत्साहित भी करने वाला है। वहीं भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के उस फाइनल मैच पर दुनिया की नजरे रहने वाली है, क्योंकि हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप 2023 के दौरान पाकिस्तान की टीम ने भारत को फाइनल में हराया था।
Intense Rivalry Ignites on the Global Stage 🏏🌍
India and Australia go head to head in the IBSA World Games Women's Cricket Finals. Who will emerge victorious? 🏆🇮🇳🇦🇺
#TeamIndia #worldblindgames2023 #blindcricket #IBSAWorldGames pic.twitter.com/THCZvDOTEy
— Cricket Association for the Blind in India (CABI) (@blind_cricket) August 25, 2023
इसे भी पढ़ें:-