Ind-Vs-Pak-Danish-Kaneria-Former-Player-Of-Pakistan-Cricket-Team-Asked-Questions-From-Pakistan-Cricket-Board

IND vs PAK: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) इस साल भारत में खेला जा रहा है. पाकिस्तान की टीम भी इसके लिए भारत पहुंची है और काफी लंबे समय के बाद पाकिस्तान भारत की धरती पर क्रिकेट खेल रहा है. लेकिन पाकिस्तान के लिए परेशानियां कम ही नहीं हो रही है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्‍ड कप को लेकर आईसीसी (ICC) से आधिकारिक तौर पर शिकायत की है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शिकायत करते हुए भारत पर आरोप लगाया है की भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान टीम को टारगेट किया गया है और उनके साथ गलत व्‍यवहार किया गया है.

भारत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से तीन सवाल पूछे हैं. आपको बता दे की भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 14 अक्‍टूबर को अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में मैच खेला गया था.

दानिश कनेरिया ने शेयर किया पोस्ट

Danish Kaneria

14 अक्‍टूबर को अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था. करीब एक लाख लोग भारत की इस जीत के गवाह बने थे. पुरे स्टेडियम में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगे थे. मैच के दौरान कुछ हूटिंग भी हुई थी जिसकी आलोचना भी की गई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फैंस के इसी व्‍यवहार को लेकर अपनी नाराजगी भी जताई थी. अब इन सब की बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर किया.

दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से पूछे सवाल

Danish Kaneria

दानिश कनेरिया ने तीन सवाल पूछे हैं. उन्होंने पूछा,

‘पाकिस्तान के पत्रकार जैनब अब्‍बास को भारत और हिंदुओं के खिलाफ टिप्पणी करने को किसने कहा?
मिकी आर्थर से आईसीसी इवेंट को बीसीसीआई इवेंट कहने के लिए किसने कहा था?
रिजवान को खेल के मैदान में नमाज पढ़ने के लिए किसने कहा?’

पाकिस्तान अगले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी

पाकिस्तान (IND vs PAK) के लिए अब तक वर्ल्ड कप 2023 का सफर कुल मिलाकर ठीक रहा है. पाकिस्तान ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमे से उन्हें 2 में जीत मिली है. भारत के खिलाफ पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान का अगला मुकाबला अब ऑस्ट्रेलिया से होना है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपना आखिरी मैच जीत के आ रही है. ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच एक अच्छा मुकाबला होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Points Table: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल, यहां जानिए टीम रैंकिंग, नेट रन रेट की पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: आखिरकार टूटा युवराज सिंह के 12 बॉल में फिफ्टी का रिकॉर्ड, इस युवा भारतीय बल्लेबाज ने केवल इतने गेंदों में ठोका पचास

"