भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच चल रहे राजनीतिक घमासान के कारण दोनों दोनों देशों की क्रिकेट टीमें आपस में एक भी सीरीज नहीं कर पाती है। जिसकी वजह से किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में जब यह दोनों टीमों की भिड़ंत आपस में होती है, तो उत्साह 7वें से 9वें आसमान तक पहुंच जाता है। फैंस भी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले इस मैच को देखने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं। दोनों देशों में क्रिकेट की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है, जिसकी कोई सीमा भी नहीं है। इसका नया उदाहरण हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में देखने को मिल रहा है।
विश्व कप मैच के 3 महीने पहले से मचा गदर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वनडे वर्ल्ड कप (ODI WC 2023) में 15 अक्टूबर 2023 को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने होंगे। गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस महा मुकाबले को लेकर फैंस में बहुत ही ज्यादा उत्साह है। मैच से पहले अहमदाबाद में तमाम होटलों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में फैंस होटल के भारी-भरकम खर्चे से बचने के लिए शहर के हॉस्पिटल के बेड बुक कर रहे हैं। इस जुगाड़ से लोगों के ठहरने की व्यवस्था हो जाएगी।
वहीं इसके साथ-साथ वह अपना बॉडी चेकअप भी करा सकेंगे। बताया यह भी जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को देखते हुए अहमदाबाद के लगभग सभी होटलों के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच चुके हैं। होटलों में एक रात रुकने का किराया तकरीबन 1 लाख रुपए से भी ज्यादा हो गया है। इसी कारण से लोग अहमदाबाद के होटलों के बजाए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आसपास के तमाम हॉस्पिटल बुक कर रहे हैं। हॉस्पिटल में इलाज अथवा चेकअप का खर्च 3000-25000 रुपए तक है।
डॉक्टर ने दी ये जानकारी
गौरतलब है कि अधिकांश हॉस्पिटल में इलाज के साथ ही भोजन की भी सुविधा मिल जाती है। इसके अलावा मरीज के साथ एक व्यक्ति के रुकने की भी अनुमति होती है। यही कारण है कि हॉस्पिटल के बेड बुक करने वालों की तादात लगातार बढ़ती जा रही है। अहमदाबाद के बोपाल इलाके में स्थित सान्निध्य मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. पारस शाह ने कहा है कि चूँकि यह एक अस्पताल है। इसलिए लोग यहाँ उपचार कराने और रात भर रुकने के लिए कह रहे हैं। इससे लोगों के दोनों उद्देश्य पूरे हो रहे हैं। इसके साथ-साथ होटल में रुकने व इलाज कराने के रुपए की बचत भी हो रही है।
इसे भी पढ़ें:- आयरलैंड टी20 सीरीज के लिए रोहित या हार्दिक नहीं बल्कि ये होगा भारत का कप्तान, तो 41 साल के इस खिलाड़ी की होगी वापसी
फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 2 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहा रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन