World Cup 2023: क्रिकेट का रोमांच इस साल कई गुना बढ़ने वाला है। चार साल बाद एक बार फिर विश्व कप (World Cup 2023) इस साल खेला जाएगा। भारत इस बड़े टूर्नामेंट की इस बार मेजबानी करने जा रहा है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों से 2011 का इतिहास एक बार फिर दोहराने की उम्मीद होगी। पिछली बार एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। तमाम क्रिकेट फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले का होगा। हालांकि पहले ये मैच 15 अक्टूबर को होना था, मगर इसमें बड़ा बदलाव किया गया है।
विश्व कप में होगी दोनों टीमों की टक्कर

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती है, तब क्रिकेट फैंस को हमेशा एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होती है। इस बार भी तमाम भारतीय फैंस को विश्व कप (World Cup 2023) में उसी रोमांच की आस होगी। भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच प्रतिद्वंदिता सदियों पुरानी है। दोनों देशों के बीत राजनीति मतभेद का असर खेल में भी देखने को मिलता है। खेल चाहे जो भी हो, ये दोनों टीमें जब एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं तो मुकाबले कांटे की टक्कर का होता है। ये दोनों ही टीमें विश्व कप (World Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने एशियन गेम्स 2023 के लिए किया टीम का ऐलान, बाबर से छिनी कप्तानी, तो 36 साल की उम्र वाला बना कप्तान
भारत-पाकिस्तान मैच अब इस दिन होगा

दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। 5 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। हालांकि तमाम दर्शक भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) महामुकाबले की राह देख रहे होंगे। बता दें कि यह मैच पहले 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था, मगर अब इस पुनर्निधारित किया जाएगा।
इस बड़ी वजह से बीसीसीआई लेगी फैसला

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप (World Cup 2023) में होने वाले मैच की तारीख में बदलाव किए जाने की संभावना है। पहले यह मैच 15 अक्टूबर को खेला जाना था, मगर अब ये किसी और तारीख को खेला जाएगा। दरअसल 15 को नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। जाहिर है अहमदाबाद में इसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में सुरक्षा कारणों से इसे किसी और दिन शिफ्ट किया जा रहा है। बीसीसीआई इसके लिए एक मीटिंग भी आयोजित करेगी। उस मीटिंग में इसपर फैसला लिया जाएगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाई प्रोफाइल मैच किस दिन खेला जाएगा।
पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, भारत से मजबूत दिख रहा पड़ोसियों का स्कॉड