Ind Vs Pak India-Pakistan Match In Big Trouble Match Can Be Canceled Big Reason Revealed

IND vs PAK: जैसे-जैसे एशिया कप 2023 का टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे रोमांच अपनी परकाष्ठा पर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले खत्म हो चुके हैं। अगले राउंड यानि सुपर-4 के लिए चार टीमों भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने क्वालिफाई कर लिया। सुपर-4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश खेला गया जहां पाक टीम ने 7 विकेट से बाजी मार ली। बता दें कि इस राउंड में एक बार फिर भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत होने जा रही है। 10 सिंतबर को होने वाले इस मुकाबला पर हालांकि संशय के बादल मंडराने लगे हैं। आइए विस्तार से जानें।

भारत-पाकिस्तान मैच पर मंडराए संकट के बादल

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) क्रिकेट जगत की दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीमों के रूप में जानी जाती हैं। ये दोनों जब भी मैदान पर एक दूसरे के सामने होतें हैं, तो फैंस को एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होती है। एक बार ये दोनों 10 सितंबर को एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में आमने-सामने होंगे। हालांकि कोलंबो में होने वाले इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। पिछले दिनों इसे लेकर ऐसी भी खबरें आई थी कि यह मैच कोलंबो के बजाय हम्बनटोटा में स्थानांतरित किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक खबर नहीं आई जिससे हम इसकी पुष्टि कर सकें।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर हुई पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जति, लाइव मैच में आधे घंटे गायब रही बिजली, तमाम इंतजामों की उड़ी धज्जी

ग्रुप स्टेज का मुकाबला हो गया था रद्द

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

एशिया कप 2023 के ग्रुप-स्टेज में जब भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच हुआ था, तब दुनियाभर के क्रिकेट फैंस ने एक हाई वोल्टेड ड्रामा वाले मुकाबले की उम्मीद की थी। हालांकि यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और इसका कोई भी परिणाम नहीं आ सका था। मुकाबले की अगर बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं पाकिस्तान की बैटिंग के वक्त जोरदार बारिश आ गई जिससे उनकी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी।

 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! 4 ऑलराउंडर और 5 घातक तेज गेंदबाजों को मौका

"