Ind-Vs-Pak-Indias-Playing-Xi-Finalized-Against-Pakistan

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबले में खेलना है, जहां इस हाई वोल्टेज मुकाबले का नजारा दर्शक दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में लेते नजर आएंगे. एक तरफ देखा जाए तो इस टूर्नामेंट का आगाज भारत ने बांग्लादेश को हराने के साथ किया है.

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान (IND vs PAK) को शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है जहां देखा जाए तो ये मुकाबला दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर वाला होगा. एक तरफ रोहित ब्रिगेड मैच जीत कर सेमीफाइनल की ओर आगे बढ़ना चाहेगी. वही करो या मरो इस मैच में पाकिस्तान की टीम अपना खाता खोलने के इरादे से उतरेगी.

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ अलग रणनीति के साथ उतरेगा भारत

Ind Vs Pak

भले ही पाकिस्तान पहला मैच हार गई हो लेकिन इस टीम को हल्के में लेना गलती हो सकती है. अगर तेज गेंदबाज अर्शदीप की पाकिस्तान के खिलाफ एंट्री होती है तो यह हैराने वाली बात नहीं होगी क्योंकि युवा पेसर पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा असरदार रहे हैं लेकिन उन्हें किसकी जगह चांस मिलेगा, इसके लिए मैनेजमेंट को काफी ज्यादा विचार विमर्श करना पड़ेगा. देखा जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ बिना कोई छेड़छाड़ किए कप्तान रोहित शर्मा उस विनिंग कांबिनेशन के साथ उतरना चाहेंगे

जिसे उन्होंने बांग्लादेश को हराया क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ शमी ने 5 विकेट लिए थे. जबकि हर्षित राणा ने तीन विकेट निकाले. इसके अलावा ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में होंगे. वहीं स्पिन ऑल राउंडर अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा की जगह पक्की है. पहले मैच की तरह रोहित शर्मा शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे.

पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ भारत की संभावित प्लेईंग इलेवन

Ind Vs Pak

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

डिस्क्लेमर: यह लेखक की नीजि राय है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया की आधिकारिक रूप से प्लेईंग इलेवन का ऐलान नही हुआ है.

Read Also: मैदान में उतरने से पहले ही कांपने लगे पाकिस्तान बल्लेबाजों के पांव, महामुकाबले में भारत का यह गेंदबाज करेगा डेब्यू