IND vs PAK : अगले साल फरवरी और मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाना है, जिसको लेकर क्रिकेट जगत में चर्चा बड़ी तेज है। इस दौरान फैंस अभी से भारत और पकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबलें को लेकर चर्चा करने लगे है। इस दौरान कुछ प्रशंसकों के बीच इस बात को लेकर बातचीत हो रही है की पकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया (Team India) के लिए पड़ोसी मुल्क के दो खिलाड़ी घातक साबित हो सकते है। इस दौरान फैंस बाबर आजम अथवा मोहम्मद रिजवान-बाबर आजम नहीं दो अन्य खिलाड़ी है।
IND vs PAK: ये दो खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खतरा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले हाई-वोल्टेज मैच को लेकर चर्चा होने लगी है। आईसीसी द्वारा जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक के शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है। इस दौरान प्रशंसकों के बीच भारत और पकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर बड़ी तेजी से चर्चा की जाने लगी है, फैंस का यह मानना है की पकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस राउफ और शाहीन शाह अफरीदी अगले मैच में टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते है।
पिछले मुकाबलों में किया है परेशान
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए पिछले कुछ मुकाबलों में शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। टी20 विश्व कप 2021 के दौरान शाहीन ने तो टी20 विश्व कप 2022 में हरिस ने अपने गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों के सामने बेहतरीन गेंदबाजी किया था। वहीं एशिया कप 2023 तथा टी20 विश्व कप 2024 के दौरान भी इन गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी किया था।
इस तरह रहा है वनडे करियर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और हारिस राउफ (Haris Rauf) के वनडे करियर पर नजर डालें तो दोनों के आंकड़े शानदार रहे है। शाहीन ने 56 वनडे मैचों की 55 पारियों में 112 विकेट लिए है। वहीं दूसरी ओर हारिस राउफ ने 43 वनडे मैचों की 43 पारियों में 82 विकेट लेने में सफलता पाई है। इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर कुछ प्रशंसकों का यह कहना है की भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच में यह दोनों क्रिकेटर टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते है।
यह भी पढ़ें: बेटी की विदाई पर भावुक हुए अनुराग कश्यप, रोते – रोते सूज गई आँखे, VIDEO देख पसीजा फैंस दिल