Ind Vs Pak: Pakistan Won The Toss And Chose To Bowl, 2 Match Winners Left Out Of India'S Playing Xi

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आज (10 सितंबर 2023) श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर फोर राउंड का यह ग्रेंड खेला जाएगा। भारत-पाक (IND vs PAK) का यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर के 03 बजे शुरू होगा। हालांकि, इस मुकाबले पर भी बारिश का खतरा अभी भी मंडरा रहा है। लेकिन बारिश के खतरे के बीच निर्धारित समय पर टॉस हो चुका है। पाकिस्तान टीम ने इस मैच में टॉस जीता है। वहीं, ऐसे में जानते हैं कैसी है भारत की प्लेइंग XI…..

IND vs PAK: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

आपको बताते चलें की बारिश के खतरे के बीच भारत-पाक (IND vs PAK) की टीमों के कप्तान यानी रोहित शर्मा और बाबर आजम टॉस के लिए समय पर आए और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भी लिया है। हालांकि इससे पिछले मैच में भी भारत ने  टॉस जीता था और पहले बैटिंग करने का ही निर्णय लिया था। हालांकि वह मैच बारिश के कारण हो नहीं सका था।

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए ग्रुप स्टेज मैच में भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। लेकिन बीच-बीच में बारिश आने के कारण मैच में दो-तीन बार रुकावट भी पैदा हुई। वहीं पहली पारी के बाद दूसरी पारी की एक भी बोल बारिश के कारण नहीं हो सकी। जिसके कारण से उस मैच को रद्द करना पड़ा। अब इस टॉस के बाद यही लग रहा है कि बारिश शायद आज के दिन ना आए और यह मैच अपने निर्धारित समय अनुसार 50-50 ओवर का पूरा खेला जाए।

IND vs PAK: इन दो खिलाड़ियों की हुई वापसी

Kl Rahul
Kl Rahul

गौरतलाप है कि एशिया कप 2023 के अगले राउंड में पहुंचने के लिए यह मैच भारत-पाक (IND vs PAK) टीमों के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। दोनों कप्तानों ने अपनी-अपनी सबसे स्ट्रांग प्लेइंग इलेवन चुनी है। भारतीय टीम में जहां इस मैच में चोट से रिकवर हुए केएल राहुल की वापसी हो रही है, उन्हें श्रेयस अय्यर के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। तो वहीं पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में नसीम शाह आज का मैच खेल रहे हैं। पिछले मैच में लगी चोट के कारण उनके ये वाला मैच खेलने के चांस थोड़े कम बताई जा रहे थे, लेकिन वे खेल रहे हैं।

इस प्लेइंग-XI के साथ भारत-पाकिस्तान

भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

 

इसे भी पढ़ें:- श्रीलंका की जीत के बाद प्वाइंट टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, अब भारत-पाकिस्तान नहीं बल्कि इन दोनों देशों के बीच होगा एशिया कप फाइनल

क्रिकेट छोड़ प्लेबॉय बने फिरते हैं टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, भारत को वर्ल्ड कप 2023 जिताने की होगी जिम्मेदारी

"