Ind-Vs-Pak-Shaheen-Aridi-Clean-Bowled-Rohit-Sharma-Video-Went-Viral

IND vs PAK: एशिया कप 2023 का मैच नंबर 3 भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के पल्लेकेले में शुरू हो चुका है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हालांकि, टीम इंडिया के लिए मैच की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। खबर लिखे जाने तक नीली जर्सी वाली टीम ने 7 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 11(22) और विराट कोहली 4(7) रन बनाकर आउट हो चुके हैं। फ़िलहाल शुभमन गिल 1(12) और श्रेयस अय्यर 1(1) रन बनाकर क्रीज पर डेट हुए हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में फैंस को उम्मीद होती है कि सभी खिलाड़ी अपनी क्षमता से बढाकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अक्सर कुछ खिलाड़ी ऐसा करते भी हैं, लेकिन आज रोहित शर्मा मैच की शुरुआत में ही बड़ी गलती कर बैठे।

पहले ही ओवर में मिला रोहित शर्मा को जीवनदान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन शायद उन्हें खुद का यह फैसला अच्छा नहीं लगा। इसीलिए वो पवेलियन लौटने की जल्दबाजी में दिख रहे हैं। दरअसल, मैच का पहला ओवर पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी फेंकने आए और ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने भारतीय कप्तान को अपने जाल में फंसा लिया।

ओवर की पहली गेंद डॉट रही थी। ऐसे में शाहीन ने रोहित के खिलाफ ओवर की दूसरी गेंद गुड लेंथ पर बॉडी लाइन में फेंकी। रोहित ने इस गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेल दिखा। गेंद हवा में तैरती हुई फील्डर की तरफ गई। यहां शायद भारतीय फैंस की दुआएं काम आई कि गेंद फील्डर के हाथ से टकराकर चार रन के लिए सीमा रेखा पर जा पहुंची और रोहित को पहले ही ओवर में जीवनदान मिल गया।

यहां देखिए वीडियो

 

जीवनदान का नहीं उठाया फायदा

Video: शाहीन अफरीदी की तेज गेंदबाजी के आगे रोहित शर्मा हुए ढेर, क्लीन बोल्ड होकर लौटे पवेलियन

पहले ओवर में मिले जीवनदान का कप्तान रोहित शर्मा फायदा नहीं उठा सके और कुछ ही देर बाद अपना विकेट गवां बैठे। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने ही अपना शिकार बनाया। मगर इस बार उन्होंने रोहित को क्लीन बोल्ड किया।

दरअसल, पांचवें ओवर के दौरान बारिश के कारण कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ा और दोबारा मैच शुरू होते ही ओवर की आखिरी गेंद पर शाहीन ने रोहित की गिल्लियां बिखेर दी। गुड लेंथ पर फेंकी गई इस गेंद पर भारतीय कप्तान डिफेंड करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले और बैट के बीच से निकलती हुई स्टम्प्स से टकरा गई।

"