Ind-Vs-Pak-Team-India-Won-The-Toss-And-Decided-To-Bowl

IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 12वां मैच आज 14 अक्टूबर 2023 को गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमों के बीच होगा। दोनों टीमें इस मैच को जीत कर वर्ल्ड कप की अपनी हैट्रिक पूरी करना चाहेगी। इससे पहले भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दो-दो मैच जीत कर चार अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर हैं। मैच का हाल ही में टॉस हुआ और यह टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

IND vs PAK: भारत ने जीता टॉस

Rohit Sharma
Rohit Sharma

आपको बताते चलें कि जब-जब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आमने-सामने होती हैं, तब-तब क्रिकेट का रोमांस 10 गुना बढ़ जाता है। इस बार यह मैच भी दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसकी दर्शक क्षमता 132000 है। इस मैच की शुरुआत निर्धारित समय पर ही होगी और मैच में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी भी करने वाली है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता, जिसके बाद उन्होंने यह निर्णय लिया।

IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के अब तक के आंकड़े देखें तो पाकिस्तान की टीम अपने पहले दोनों मैच जीत कर यहां पहुंची है। तो वहीं भारत भी टूर्नामेंट के शुरू के दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करने में सफल रही है। इस मैच को जीत कर दोनों ही टीमें लगातार तीसरा मैच भी जितना चाहेंगी। हालांकि अहमदाबाद के बीच ज्यादातर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है। ऐसे में बाद में बैटिंग करने वाली टीम के लिए थोड़ी समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।

IND vs PAK: भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव

Rohit Gill
Rohit Gill

IND vs PAK: गौरतलब है कि डेंगू बुखार से रिकवर होने के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर से जगह मिल गई है और ईशान किशन को बाहर किया गए है। कप्तान रोहित शर्मा ने उनको लेकर भी टॉस के दौरान बातचीत की और अब यह भी पूरी तरीके से तय हो गया है कि शुभमन गिल और रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग करने वाले हैं। वहीं पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग 11 में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह और मोहम्मद सिराज।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम के प्लेइंग इलेवन:- अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ।

 

इसे भी पढ़ें:-

एक फिल्म से रातों-रात स्टार बनी ये 8 एक्ट्रेसेस, सालों किया इंडस्ट्री पर राज, फिर अचानक हुई गायब 

बाबर-रिजवान नहीं इन 2 नए-नवेले खिलाड़ियों ने उड़ाई रोहित की नींदे, टीम इंडिया को सता रहा इन 2 पाक बल्लेबाजों का डर

"