IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। दोनों देशों (IND vs SA) के बीच पहला टेस्ट 14 नवंबर से खेला जाना है, जिसके लिए भारत की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है। तो आइए जानते हैं पहले टेस्ट मैच में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI……
शुभमन गिल होंगे कप्तान

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होने जा रहा है, जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों सौंपी गई है। जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को दी गई है। आपको बता दें, हाल के दिनों में बतौर कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, यही वजह है कि उन्हें कप्तानी में बरकरार रखा गया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026: इन 5 खिलाड़ियों को दिल्ली कैपिटल्स कर रही है रिलीज, फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और……
जायसवाल-राहुल की जोड़ी करेगी ओपनिंग
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आगामी पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के कंधों में रह सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों ने कई मैचों में भारत को तेज शुरुआत दिलाई है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
मिडिल ऑर्डर में नजर आएंगे ये खिलाड़ी
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी साई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत के कंधों में हो सकती है। गिल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है, वही पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को कई बार मजबूती प्रदान की है। साथ ही पंत मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते है, ऐसे में इन तीनों खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
ऑलराउंडर के तौर पर शामिल होंगे नीतीश, जडेजा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी और रवींद्र जडेजा की वापसी हो सकती है। आपको बता दें, नीतीश हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें कुछ मैचों से बाहर रहना पड़ा था। वही जडेजा की बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका नहीं दिया गया था। लेकिन अब वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी कर सकते है।
IND vs SA: भारत की सम्भावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि टीम इंडिया का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: टी20 world cup 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्या (कप्तान, अभिषेक, गिल (उपकप्तान) संजू…..
