India In The Final Of Under 19 World Cup For The 5Th Consecutive Time
India in the final of Under 19 World Cup for the 5th consecutive time

 IND vs: SA: दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup 2024) में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार देखने को मिल रहा है। नीली जर्सी वाली टीम ने बुधवार को बेनोनी में खेले गए टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका की अंडर 19 टीम को 2 विकेट के पटखनी दे दी।

इस जीत के साथ ही भारत (Team India) रिकॉर्ड लगातार 5वीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है। अब दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) की टीम अंडर 19 टीम के बीच मुकाबला होना है, जिसे जीतने वाली टीम 11 फरवरी को भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलेगी। बहरहाल आइये आपको भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए मैच की जानकारी विस्तार से देते हैं।

भारत के जूनियर ‘सचिन’ ने अफ्रीका के मुंह से छीनी जीत, आखिरी 15 मिनट के ड्रामे जीती टीम इंडिया, फाइनल में की एंट्री

IND vs SA: बड़ा स्कोर नहीं बना पाई दक्षिण अफ्रीका

Sa Vs Ind
Sa Vs Ind

इस अहम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए। लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और रिचर्ड सेलेट्सवेन ने टीम के लिए शानदार पारियां खेली। प्रिटोरियस ने 102 गेंदों में 76 और सेलेट्सवेन ने 100 गेंदों में 64 रन बनाए।

हालांकि दक्षिण अफ्रीका की यंग ब्रिगेड के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए, जिसके कारण वे बड़े टोटल तक नहीं पहुंच सके। भारत के लिए राज लिम्बानि ने सबसे ज्यादा 3 विकेट और मुशीर खान 2 विकेट हासिल किए। वहीं, नमन तिवारी और सौम्य पांडे को भी एक – एक सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की अचानक चमकी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में हुई एंट्री, अंग्रेजों का अब बनाएंगे कोरमा

SA vs IND: रोमांचक मुकाबले में भारत को मिली जीत

Sa Vs Ind
Sa Vs Ind

भारत (IND vs SA) को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे युवा खिलाड़ियों ने 48.5 ओवरों में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच अपने नाम कर किया। हालांकि, टीम इंडिया के लिए मैच की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। केवल 32 रन के स्कोर पर टीम के 4 विकेट गिर गए थे। मगर इसके बाद कप्तान उदय सहारन और सचिन धास के बीच पांचवें विकेट के लिए 171 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी हुई।

उदय से 124 गेंदों पर 81 रन और सचिन ने 95 गेंदों पर 96 रन की पारी खेली। हालांकि, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी के ओवरों में फिर वापसी की कोशिश की, लेकिन राज लिम्बानि ने 4 गेंदों पर 13 रन बनाकर भारत को लगातार 5वीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पंहुचा दिया।

यह भी पढ़ें: 6 साल बाद भुवनेश्वर कुमार से हुई चयनकर्ताओं को हमदर्दी, अंतिम 3 टेस्ट में मौका, बुमराह को करेंगे रिप्लेस

"