IND vs SA : मौजूदा समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस शृंखला का पहला मैच जीतने के बाद दूसरे मैच में भी जीत के करीब दिखाई दे रही है। टेस्ट शृंखला खत्म होते ही दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच और 5 टी20ई मैचों की शृंखला खेली जानी है। वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड की घोषणा पहले ही कर दी गई है। हालांकि टी20ई शृंखला के लिए अभी भारतीय दल का ऐलान टीम के चयनकर्ता बहुत जल्द कर सकते है, इस दौरान फैंस स्क्वाड की संभावना व्यक्त कर रहे है।
शुभमन गिल होंगे बाहर
9 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 टी20ई मैचों की शृंखला खेली जानी है। इस दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर यह कहा जा रहा है की वह चोट के चलते टी20ई सीरीज से भी बाहर होना तय माना जा रहा है, दरअसल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके वजह से वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आए और दूसरे टेस्ट के साथ-साथ वनडे शृंखला से भी बाहर हो गए….
इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
भारत एवं दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली टी20ई सीरीज में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ-साथ नीतीश कुमार रेड्डी की भी टी20ई टीम में वापसी हो सकती है। यशस्वी जायसवाल टीम में शुभमन गिल की जगह अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते है। वहीं हार्दिक और नीतीश कुमार रेड्डी के आने से टीम के मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी, साथ ही यह दोनों खिलाड़ी गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते है।
ऐसी रहेगी भारतीय टीम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली टीम में तिलक वर्मा, संजु सैमसन, जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। इसके अतिरिक्त अर्शदीप सिंह जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी भी भारतीय दल का हिस्सा हो सकते है। आइए देखते है भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 5 टी20ई मैचों की शृंखला में टीम इंडिया (Team India) की संभावित स्क्वाड कैसी हो सकती है?
टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजु सैमसन, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और रिंकू सिंह
यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव का रणजी में धमाल, चौकों-छक्कों से ठोक डाला दोहरा शतक
