Ind-Vs-Sl-Team-India-For-2-Match-Test-Series

IND vs SL : भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त 2026 में टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) का दौरा कर सकती है, जहां उसे दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी होगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) चक्र का हिस्सा होगी, इसलिए इसके नतीजे बेहद अहम होंगे। इस दौरे के लिए भारतीय टीम संतुलित संयोजन के साथ मैदान में उतरेगी। 15 सदस्यीय टीम में 12 ऑलराउंडर्स को जगह मिल सकती है।

चयनकर्ता भारतीय पिचों से अलग श्रीलंकाई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ऑलराउंडर्स को प्राथमिकता दे सकते हैं।

ऑलराउंडर्स को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

Ind Vs Sl

माना जा रहा है कि चयनकर्ता भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) टेस्ट सीरीज के लिए ऑलराउंडर्स पर ज्यादा भरोसा जता सकते हैं। रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और तनुष कोटियन जैसे खिलाड़ी गेंद और बल्ले से अहम भूमिका निभा सकते हैं।

भारतीय टीम में इनके अलावा, जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) जैसे तेज गेंदबाज भी उपयोगी बल्लेबाजी कर सकते हैं, जिससे टीम को गहराई मिलेगी।

भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) टेस्ट सीरीज के लिए टीम में रोहित शर्मा को कप्तान बनाए रखने की संभावना जताई जा रही है, जबकि विराट कोहली, शुभमन गिल और जायसवाल के नाम भी पक्के माने जा रहे हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी पंत और राहुल संभाल सकते हैं।

तेज और स्पिन गेंदबाजों का संतुलन

तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी स्क्वॉड में जगह पा सकते हैं। वहीं, स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई का चयन संभव है, जिससे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण संतुलित रहेगा।

IND vs SL सीरीज के लिए टीम इंडिया का नया संयोजन?

इस (IND vs SL) सीरीज के लिए श्रीलंका की धीमी और टर्निंग पिचों पर भारतीय टीम का संयोजन कैसा रहेगा, यह देखने वाली बात होगी। चयनकर्ता इस दौरे के लिए बैलेंस्ड टीम का चयन कर सकते हैं, जिससे भारत के WTC 2025-27 अभियान को मजबूती मिलेगी।

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियन, मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...