IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज कोलंबो में खेला जाना है। इस मैच के ठीक पहले एक और दिग्गज खिलाड़ी के बाहर होने की खबर सामने आ रही है। पहले वनडे मैच में इस धाकड़ खिलाड़ी का प्रदर्शन कमाल का रहा है, मैच में टीम को हार से बचाने और टाई कराने में इस खिलाड़ी ने अपना विशेष योगदान दिया था। आगे हम उस खिलाड़ी के बारें में विस्तार से चर्चा करने वाले है।
IND vs SL : चोट के चलते ये खिलाड़ी हुआ बाहर
मौजूदा समय में खेली जा रही भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के दुसरे वनडे मैच के पहले मेजबान श्रीलंका टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। इस बार टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक धाकड़ ऑलराउंडर वनिन्दु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) चोटिल होकर वनडे शृंखला से बाहर हुए है। हसरंगा के बाहर होने से श्रीलंका की टीम की ताकत और बढ़ गई है, हसारंगा के बिना श्रीलंका टीम को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: ट्रेन का टिकट नहीं हुआ कंफर्म, तो मिलेगा दोगुना पैसा, जानिए रेलवे के बदले नए नियम
इससे पहले ये खिलाड़ी हुए थे बाहर
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जा रही शृंखला के दौरान श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। सबसे पहले टीम के कई स्टार तेज गेंदबाज चोट की वजह से पहले से ही बाहर हो गए थे। टीम के स्टार खिलाड़ी दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मधुशंका और मथीशा पथिराना पहले से ही बाहर थे। अब वानिन्दु हसरंगा का बाहर होना टीम के लिए एक बहुत बड़ा झटका है।
स्टार ऑलराउंडर वनिन्दु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) ने भारत के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में बल्ले से 24 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, इसके अतिरिक्त उन्होंने गेंदबाजी के दौरान 58 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे, जिसमे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) का भी विकेट शामिल था। वनिन्दु हसारंगा की गिनती उन खिलाड़ियों में की जाती है, जो अकेले दम पर किसी भी मुकाबले में टीम को जीत दिला सकते है।
यह भी पढ़ें : IND vs SL: दूसरे ODI से चंद घंटे पहले श्रीलंका को लगा झटका, रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन हुआ सीरीज से बाहर