IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई टी20 शृंखला के बाद अब दोनों टीमें 2 अगस्त से 3 वनडे मैचों की शृंखला खेलती हुई नजर आएंगी। वनडे शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ-साथ कई सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो रही है,ऐसे में फैंस वनडे शृंखला के लिए बेहद उत्साहित है। इस बीच पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर फैंस के बीच चर्चा चल रही है।
IND vs SL : पंत के साथ ये खिलाड़ी रह सकते है बाहर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) श्रीलंका से दो-दो हाथ करने को पूरी तरह से तैयार है। भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर फैंस के बीच बड़ी तेजी से चर्चा हो रही है। इस दौरान कुछ प्रशंसकों का यह कहना है की वनडे सीरीज में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह पहले केएल राहुल को शामिल किया जा सकता है। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने वनडे विश्व कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
पहले वनडे में ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर फैंस अपनी संभावनाएं व्यक्त कर रहे है। प्रशंसकों के मुताबिक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते है। वहीं विराट कोहली नंबर 3 तथा श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते है।
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को भी टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। जबकि गेंदबाजी में कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज तथा अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है। आइए जानते है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल,शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें : 229 दिन बाद अजीत अगरकर को इस खिलाड़ी पर आया तरस, गौतम गंभीर के कहने पर टीम इंडिया में किया शामिल