IND VS WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहा दूसरे टेस्ट मुकाबला बहुत ही रोमांचक मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है। भारत की पहली पारी में 438 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की पारी 275 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने ईशान किशन के शानदार अर्धशतक की बदौलत 181 रनों पर पारी घोषित की। इशान किशन ने इस मुकाबले में सिर्फ 33 गेंदों में शानदार शतक लगाया। इस तेज अर्धशतक की बदौलत वह भारत के पांचवें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 50 रनों के लिए सबसे कम गेंदें खेली हो। आइए आपको मिलाते हैं भारत के उन पांच खिलाड़ियों से जिन्होंने टेस्ट मुकाबलों में सबसे तेज अर्धशतक लगाया है।
1. ऋषभ पंत

भारत के लिए टेस्ट मुकाबलों में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम पर है। यह मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था। दूसरी पारी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 28 गेंदों में शानदार अर्धशतक लगाया था।