IND vs WI: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों चर्चा में छाए हुए है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है। खबरों की माने तो पंत की जगह एक आर्मी ऑफिसर के बेटे को मौका दिया जा सकता है। चयनकर्ता चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जल्द ही वापसी की उम्मीद कर रहे है लेकिन वेस्टइंडीज सीरीज से उनका बाहर होना तय है।
IND vs WI: बाहर होंगे Rishabh pant !
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों चोट से जुझ रहे है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वेस्टइंडीज से होने वाली दो मैच की घरेलू सीरीज से पंत बाहर हो सकते है, बता दे कि हाल ही में खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे मैच के दौरान 27 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज के पैर पर गेंद लगने के कारण वे चोटिल हो गए थे जिसके बाद माना जा रहा था कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ हैं वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में वापसी कर सकते है लेकिन अब खबरें आ रही है कि वह पूरे तरीके से फिट नहीं है, जिसके चलते वह इस सीरीज से बाहर हो सकते है।
यह भी पढ़ें: पाक खिलाड़ी ने अंपायर को गेंद मारकर किया जख्मी, स्टेडियम में मचा हंगामा, वायरल हुआ VIDEO
आर्मी ऑफिसर का बेटा लेगा जगह !
पंत की गैरमौजूदगी में चयनकर्ताओं की पहली पसंद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज माने जा रहे है, जुरैल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है उन्होंने हाल ही में चल रही ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। इस मैच में उन्होंने इंडिया ए की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 140 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट को उनसे काफी उम्मीद होगी।
साबित हो सकता है बड़ा मौका
ध्रुव जुरेल क्रिकेट परिवार से नहीं आते, बल्कि उनका बैकग्राउंड एकदम अलग है। उनके पिता आर्मी ऑफिसर रह चुके हैं, जिसके चलते उनमें अनुशासन और मेहनत की आदत बचपन से ही है। यही कारण है कि जुरेल मैदान पर धैर्य और आत्मविश्वास के साथ खेलते हैं। क्रिकेट के जानकार मानते हैं कि पंत की गैरमौजूदगी में यह उनके करियर को नई दिशा देने वाला मौका हो सकता है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में करोड़ों की घड़ी पहन रहे हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, टॉप पर हैं हार्दिक पांड्या
भारत के लिए अहम सीरीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज भारत के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करनी है। पंत की कमी टीम को जरूर खलेगी, लेकिन ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ी को देखना रोमांचक होगा। अब देखना होगा कि यह नया चेहरा अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से टीम इंडिया की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।
🚨 TEAM INDIA UPDATES. 🚨
– Karun Nair set to be dropped.
– Devdutt Padikkal set to be selected.
– Dhruv Jurel as the first choice Wicketkeeper for the West Indies Test series. (Cricbuzz). pic.twitter.com/v7cQQ0w3IM— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 22, 2025
ये भी पढ़िये: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई फिक्स, GT 5, RCB -1, तो IPL में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी को भी मिली जगह