IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) को अंतिम एकदिवसीय मैच में 200 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। बता दें कि पहले खेलकर भारतीय टीम ने अपने पूरे 50 ओवर खेलकर 5 विकेट खोकर 351 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम महज 36वें ओवर में ही 151 के स्कोर पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया। अब ये दोनों ही टीमें 3 टी20 मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी जिसका पहला मैच गूरूवार को खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या होगी, आइए जानते हैं।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच टी20 श्रंखला

कल भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में आमने-सामने थी। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम को बुरी तरह हरा दिया। साथ ही टीम इंडिया ने जीत के साथ 3 एकदिवसीय मैचों की श्रंखला को 2-1 से जीत लिया। बता दें कि इससे पहले भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को भी 1-0 से अपने नाम कर लिया था। अब ये दोनों ही टीमें 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला कल त्रिनिदाद में खेला जाएगा। बता दें कि तीसरा वनडे मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था।
हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी टीम की कमान

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें जब कल से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी तो दोनों टीमों का लक्ष्य इस श्रंखला को अपने नाम करने की होगी। वेस्टइंडीज जहां बदले की आग में जल रही होगी। तो वहीं टीम इंडिया टी20 में भी कैरीबियाई टीम का सूपड़ा साफ करने की फिराक में होगी। बता दें कि इस श्रंखला के लिए टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। वह अधिकारिक रूप से इस सीरीज में कप्तान होंगे। हालांकि दूसरे और तीसरे वनडे में भी हार्दिक ने ही कप्तानी की थी। गौरतलब है कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया था।
पहले टी20 में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI

एकदिवसीय श्रंखला की समाप्ति के बाद भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम कल से टी20 श्रंखला खेलने उतरेगी। कल त्रिनिदाद में पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारत का प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसा रहेगा।
बल्लेबाजी: पहले टी20 में अगर टीम इंडिया की बल्लेबाजी की अगर बात करें तो ओपनिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन और शुभमन गिल के पास होगी। मध्यक्रम में रन बनाने का दारोमदार तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव पर होगी।
गेंदबाजी: वेस्टइंडीज के खिलाफ कल टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाजी आक्रमण अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार। वहीं अक्षर पटेल और कुलदीप यादव स्पिनर के तौर पर होंगे।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI:
ईशान किशन, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार