Ind Vs Wi : पहले ही टी20 में भारत-वेस्टइंडीज की एक गलती पड़ी भारी, Icc ने इस गलती के लिए दोनों टीमों को दी बड़ी सजा

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच त्रिनिडाड एंड टोबागो में ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी स्टेडियम में 3 अगस्त 2023 को पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला का सबसे पहला मैच खेला गया। हालांकि इस मैच को वेस्टइंडीज की टीम ने जीता। कैरीबियन टीम ने अपनी धरती पर यह मुकाबला 4 रनों से अपने नाम कर लिया इस मैच में बल्ले और बॉल से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले जेसन होल्डर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लेकिन इतने शांतिपूर्ण मैच पर भी आईसीसी ने दोनों टीमों पर जुर्माना लगा दिया। इसको लेकर आईसीसी द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर पूरी डीटैल में जानकारी भी साझा की गई है और इस जुर्माने के कारण को भी समझाता गया है।

आईसीसी ने ठोका जुर्माना

Ind Vs Wi
Ind Vs Wi

आपको बताते चलें कि इस मैच (IND vs WI) में दोनों टीमों की ओर से यानी कि वेस्टइंडीज और भारत की ओर से एक ऐसी गलती हुई, जिसके कारण आईसीसी ने दोनों टीमों के ऊपर फाइन लगाया है। यह बड़ी गलती कोई आपसी तालमेल बिगड़ना नहीं है, बल्कि गेंदबाजी के दौरान मिनिमम ओवर रेट यानी कि स्लो ओवर रेट है और स्लो ओवर रेट के अपराध के चलते आईसीसी ने दोनों टीमों के ऊपर जुर्माना लगा दिया है।

IND vs WI: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम ने अपनी गेंदबाजी के दौरान निश्चित समय पर 1 ओवर कम डाला था। इसी कारण से तमाम खिलाड़ियों की मैच फीस में 5 फ़ीसदी तक की कटौती हुई है। तो वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित समय तक दो ओवर कम डाले। उसी कारण खिलाड़ियों की मैच फीस पर तकरीबन 10 फ़ीसदी की कटौती हुई है। आईसीसी द्वारा यह जुर्माना आचार संहिता अनुच्छेद 2.22 के तहत लगाया गया है। जिसमें खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों का भी नाम शामिल होता है।

क्या चाहता है आईसीसी का कानून

Ind Vs Wi
Ind Vs Wi

गौरतलब है कि आईसीसी के कानून में खिलाड़ियों को आवंटित समय में उनकी टीम के द्वारा हर ओवर फेंकने में विफल रहने पर उस मैच में उनकी मैच फीस का लगभग 5% जुर्माना लगाया जाता है। बताया जा रहा है कि यह जुर्माना ज्यादा से ज्यादा मैच फीस का 50 फ़ीसदी तक लगाया जा सकता है। वहीं इस टी20 मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल तथा भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस अपराध को भी स्वीकार कर लिया है। इसके बाद सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी यह आरोप ऑन फील्ड अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट और पैट्रिक गुस्टर्ड के साथ में मैच के समय तीसरे अंपायर निगेल डुगुइड तथा चौथे अंपायर लेस्ली रीफर ने लगाए थे।

 

इसे भी पढ़ें:- IND vs WI: हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की कटवाई नाक, फिसड्डी दोस्तों को दिया मौका, इन काबिल खिलाड़ियों को किया बाहर 

30 चौके, 8 छक्के, सरफराज खान ने दिया चयनकर्ताओं को करार जवाब, जड़ा 301 रन का तूफानी तिहरा शतक