India Scored 288 Runs On The First Day Against West Indies

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच इस वक्त त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। टीम इंडिया (Team India) ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर के कुल 288 रन बना लिए हैं। विराट कोहली अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 87 रन बना चुके हैं और शतक से वे अब मात्र 13 रन दूर हैं। वहीं रवींद्र जडेजा भी नाबाद 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। रोहित शर्मा ने फिर से कप्तानी पारी खेलते हुए टीम के लिए 80 रनों का योगदान दिया। वहीं वेस्टइंडीज टीम के लिए जेसन होल्डर, गैब्रियल, केमर रोच था वारिकन ने एक-एक विकेट लिया।

फिर चली यशस्वी और रोहित की जोड़ी

Yashasvi Jaiswal Rohit Sharma
Yashasvi Jaiswal Rohit Sharma

आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच (IND vs WI) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन में 84 ओवरों में 288 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए। इस दौरान दोनों के बीच 139 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी देखने को मिली। यशस्वी जायसवाल ने 74 बॉल का सामना करते हुए कुल 57 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके तथा 1 छक्का जड़ा।

IND vs WI: वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी 143 बॉल का सामना करते हुए कुल 80 रन टीम के लिए बनाए। रोहित शर्मा की इस पारी में 9 चौके तथा 2 छक्के शामिल थे। मगर इन दोनों के आउट होने के बाद पारी को संभालने आए शुभमन गिल शुरू में आउट हो गए और इस बार भी कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने केवल 10 रन बनाए, वहीं मैच में अजिंक्य रहाणे भी फ्लॉप साबित हुए और वे भी केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि, बाद में पारी को किंग कोहली ने संभाला।

विराट कोहली ने फिर संभाली जिम्मेदारी

Virat Kohli
Virat Kohli

गौरतलब है कि शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद विराट कोहली ने किसी पर्वत के समान भारतीय टीम के लिए क्रीज पर आकर खड़े हो गए और दिन का खेल खत्म होने तक आउट भी नहीं हुए। उन्होंने खेल के पहले दिन 161 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 87 रन बनाए और इसमें 8 चौके शामिल रहे। वहीं इस दौरान उनका साथ दिया रवींद्र जडेजा ने, जिन्होंने दिन खेल समाप्त होने तक टीम के लिए 4 चौकों के साथ 36 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम पहले दिन के खेल में थोड़ा सुस्त प्रदर्शन करती दिखीं, टीम ने केवल 288 ही रन बोर्ड पर लगाए हैं और 6 विकेट भी अभी हाथ में हैं।

 

इसे भी पढ़ें:-वर्ल्ड कप 2023 के लिए अगरकर ने चुनी 18 अनुभवी खिलाड़ियों की टीम, रहाणे की वापसी, तो इन 15 खिलाड़ियों को मिला बड़ा मौका

वर्ल्ड कप 2023 के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, चयनकर्ता ने शिखर धवन और चहल को किया बाहर

"