Team India Mukesh Kumar Will Get Debut In Second Test Against West Indies
team india Mukesh Kumar will get debut in second Test against West Indies

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम (Team India) ने यह मैच एक पारी और 144 रनों से अपने नाम किया था, इस मैच में भारत की जीत में गेंदबाजों की बेहद ही खास भूमिका रही। आर अश्विन ने तो कुल 12 विकेट अपने नाम इस इतिहास रच दिया, तो वहीं अन्य गेंदबाजों को भी सफलताऐं प्राप्त हुई। लेकिन, तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को एक भी विकेट नहीं मिला। जिसके कारण उन्हें अगले मैच में प्लेइंग 11 से बाहर भी किया जा सकता है।

ये खिलाड़ी करेगा टीम में डेब्यू

Mukesh Kumar
Mukesh Kumar

आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू मैच में ही 171 रन जड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। ऐसे में भारत टीम के कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाजी में भी किसी एक प्लेयर का डेब्यू करवा सकते हैं और उन्हें खुद को साबित करने का एक मौका भी दे सकते हैं। यह खिलाड़ी अगले मैच में जयदेव उनादकट को रिपलेस करने वाला है।

वास्तव में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू करने का चांस मिल सकता है। जी हाँ, करीब 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल डालने वाले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बेहतर विकल्प हैं और वे भी यशस्वी जायसवाल की तरह ही अपने डेब्यू मैच में जलवा दिखा सकते हैं। उन्होंने हाल ही आयोजित हुए आईपीएल के 16वें सीजन में एमएस धोनी के नेतृत्व में सीसके के लिए बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था। टीम ने 5वीं बार खिताब भी अपने नाम किया था।

पहले मैच में फ्लॉप रहे जयदेव उनादकट

Jaydev Unadkat
Jaydev Unadkat

IND vs WI: गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। उन्होंने इस मैच में एक भी विकेट नहीं लिया। वेस्टइंडीज टीम की पहली पारी में उन्होंने 7 ओवर डाले थे, जिसमें उन्होंने कुल 17 रन भी दिए थे और सफलता के नाम पर उनके हाथ में जीरो आया। वहीं दूसरे मैच में भी उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया, हालाँकि इस पारी उनको केवल 2 ही ओवर दिए गए थे। इसी फ्लॉप प्रदर्शन के कारण ही उनको अगले मैच में बाहर किया जा सकता है।

 

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल के फेवरेट की छुट्टी, इस दिग्गज को दी बड़ी जिम्मेदारी 

‘बड़े मैच में सांप सूंघ जाता है इसे…’, वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ने के बाद भी ट्रोल हुए रोहित शर्मा, फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

"