Ind Vs Wi These 3 Will Retire From Team India

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत 20 जुलाई से होने जा रही है। पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने एकतरफा अंदाज में वेस्टइंडीज को (IND vs WI) मात दी थी। गुरुवार की शाम 7:30 बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के ठीक पहले लेकिन अब भारतीय टीम को लेकर बड़ी ख़बर आई है। यह बात कही जा रही है कि इस मुकाबले के बीचों बीच तीन भारतीय दिग्गज खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इनमें से एक खिलाड़ी तो भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ का सबसे खास है। आइए आपको बताते हैं वह कौन से तीन बड़े खिलाड़ी इस मुकाबले के दौरान संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

ईशांत शर्मा

Ishant Sharma

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच मुकाबले के दौरान सबसे पहले इशांत शर्मा (Ishant Sharma)संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। यह दिग्गज गेंदबाज पिछले 2 सालों से भारतीय टीम से बाहर चल रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में यह खिलाड़ी कमेंट्री करता हुआ नजर आ रहा है। आईपीएल 2023 में इशांत शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से सबको खूब प्रभावित किया था।

अपने करियर में इशांत शर्मा ने 105 टेस्ट मुकाबलों में 311 विकेट, 80 वनडे के 115 विकेट और 14 टी20 मुकाबलों में 8 विकेट लिए है। ईशांत शर्मा की बढ़ती उम्र की वजह से शायद ही उन्हें अब भारतीय टीम में मौका मिल पाए। इसी वजह से वह बिना फेयरवेल मुकाबला खेले ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

"