भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच कल (1 अगस्त 2023) की देर रात पहला टी20 मैच खेला गया। यह टी20 मैच उस पांच मैच की सीरीज का हिस्सा है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। लेकिन, इस पहले मैच में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने तमाम फैंस का दिल दुखाया और उन्हें एक निराशाजनक हार भी दिखाई है। इस मैच में भारत की ओर से गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी दोनों ही क्षेत्रों से कुछ खास एफर्ट देखने को नहीं मिला। मैच (IND vs WI) में टीम इंडिया भले ही 4 रनों से हारी हो, लेकिन इसकी शुरुआत भारत के पहले विकेट से ही हो गई थी।
वेस्टइंडीज ने जीता टॉस

आपको बताते चलें कि भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) टी20 मैच में वेस्टइंडीज के नए कप्तान रोवमेन पॉवेल ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही, भारत के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने विस्फोटक बल्लेबाज कायल मायर को 1 रन पर चलता कर दिया। जिसके बाद टीम के धीरे-धीरे विकेट गिरते रहे, लेकिन वह अपनी बल्लेबाजी रन रेट को भी बरकरार रखते रहे थे।
IND vs WI: इसी तरह से वेस्टइंडीज की टीम ने इस बॉलिंग पिच पर 20 ओवर का पूरा गेम खेला और इस दौरान 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन भी बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लिए, युजवेंद्र चहल ने भी 2 विकेट लिए। कप्तान हार्दिक पांड्या तथा कुलदीप यादव को एक-एक विकेट से ही संतुष्ट होना पड़ा। इस मैच में डेब्यू कर रहे मुकेश कुमार को एक भी सफलता नहीं मिली। उन्होंने तीन ओवर में 24 रन भी कुटाए थे।
मैच में मिली करारी हार

गौरतलब है कि इस मैच (IND vs WI) में भारतीय बल्लेबाजों को 150 रन का टारगेट मिला। लेकिन बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे शुभमन गिल (3) और ईशान किशन (6) ने बहुत खराब शुरुआत दी और दोनों ही ओपनर 28 रन के निजी स्कोर पर ही आउट हो गया। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने जरूर 21 बॉल में 21 रन बनाए। फिर डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा ने 22 गेंद में 39 रन बनाकर, टीम को अच्छा सपोर्ट दिया।
बाद में कप्तान हार्दिक पांड्या (19), संजू सैमसन (12), अक्षर पटेल (13) भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए और भारत की हार को सुनिश्चित कर दिया। आखिर में आज अर्शदीप सिंह ने इस मैच में जरूर भारत को जीवित रखा। लेकिन, वह भी हार को टाल नहीं सके और टीम इंडिया 20 ओवर खेलकर भी 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। पहले मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने 4 रनों से जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इसे भी पढ़ें:- एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, अय्यर और केएल राहुल बाहर, 3 विकेटकीपर को मिला मौका, अब कुछ ऐसी है 15 सदस्यीय टीम