India Hope Of Winning Alive On Wtc Final The Third Day
india hope of winning alive on wtc final the third day

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) मैच में एक ओर ट्विस्ट आ चुका है। मैच के शुरू के दोनों दिन कंगारू टीम का दबदबा देखने को मिला था, लेकिन तीसरे दिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने वापसी कर ली है। दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 4 विकेट गिर चुके हैं और टीम के पास लीड 296 रनों की हुई है। यानि की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अभी तक 6 बल्लेबाजों ने मिलकर केवल 123 रन ही बनाए हैं। अभी रिजर्व डे सहित मैच में 3 दिनों का खेल ओर शेष हैं, यहाँ से इस मैच को लेकर इतना तो तय है कि यह बेनतीजा नहीं रहने वाला है।

अजिंक्य रहाणे ने दिखाया कमाल

Wtc Final
Wtc Final

आपको बताते चलें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के तीसरे दिन के पहले सत्र का खेल शुरू होने के साथ टीम इंडिया को छठा झटका केएस भरत के रूप में 152 रनों पर लगा। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को शुरुआती समय में बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ा था। मगर अजिंक्य रहाणे (89 रन) के साथ मिलकर शार्दुल ठाकुर (51 रन) ने भारतीय पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना शुरू किया।

डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) मैच के साथ अजिंक्य रहाणे ने भी 18 महीने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और अपना अर्धशतक भी एक शानदार छक्के के साथ पूरा किया। शार्दुल ठाकुर ने भी इस मैच में एक यादगार अर्धशतक जड़ा। दोनों बल्लेबाजों ने भारत के ऊपर से फॉलोआन के खतरे को टाला और कंगारुओं को मैच में पहली बार टक्कर दी। लेकिन, दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत होने के बाद टीम इंडिया की पहली पारी को सिमटने में ज्यादा वक्त नहीं लगा।

रविंद्र जडेजा ने याद आई शक्तियां

Wtc Final
Wtc Final

WTC Final: भारतीय टीम की पहली पारी 296 रनों तक ही जा पाई थी। जिसके बाद कंगारुओं के बल्लेबाजों ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया ने अपने शुरुआती 2 विकेट जल्दी ही गवां दिए थे, इसमें डेविड वॉर्नर (1 रन) और उस्मान ख्वाजा (13 रन) लंबी पारियाँ नहीं खेल पाए थे। जिसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नश लाबुशेन 50 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने लगे।

फिर पहली पारी में सुपर फ्लॉप रहने वाले रविंद्र जडेजा को अपनी शक्तियों का स्मरण हुआ और एक ही स्पेल में स्टीव स्मिथ (34 रन) और शतकवीर ट्रेविस हेड (18 रन) को आउट कर दिया। इसी के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में भारत ने तीसरे दिन को अपने नाम किया। इस समय क्रीज पर मार्नश लाबुशेन 41 और कैमरन ग्रीन 7 रन बनाकर डटे हुए हैं। कल का दिन टीम इंडिया के लिहाज से बेहद ही खास होने वाला है।

 

इसे भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, 5 साल बाद शिखर धवन की हुई वापसी, ऋषभ पंत को बड़ा मौका, तो इन दिग्गज को मिला आराम 

अगर WTC फाइनल हुआ ड्रॉ, तो भारत-ऑस्ट्रेलिया को प्राइज़ मनी में मिलेंगे इतने रुपए