Legends League Cricket: शाहीद अफीरीदी से हारी गौतम गंभीर की टीम तो, भारतीय क्रिकेटर ने झुकाया अपना सिर
Legends League Cricket: शाहीद अफीरीदी से हारी गौतम गंभीर की टीम तो, भारतीय क्रिकेटर ने झुकाया अपना सिर

Legends League Cricket: एशिया लायंस ने इंडिया महाराजा को पहले मुकाबले में 9 रनो से हराया , इन खिलाडियों ने किया शानदार प्रदर्शन

लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) 2023 सीजन का कल शुक्रवार से शुरूवात हो चुका है । ये सीजन कतर के दोहा में खेला जा रहा है । कल शुक्रवार को कतर के वेस्ट इंड पार्क पर खेला गया मैच जिसमें एशिया लायंस ने इंडिया महाराजा को 9 रनों से हरा दिया । इस मैच में कई सारे भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आए । ये मुकाबला आखिरी ओवर तक काफी रोमांचक रहा जिससे कई सालो के पुरानी याद भी ताजा हो गई ।

Legends League Cricket : Asia Lions ने जीता था टॉस

Legends League Cricket: शाहीद अफीरीदी से हारी गौतम गंभीर की टीम तो, भारतीय क्रिकेटर ने शर्म से झुकाया अपना सिर

शुक्रवार को खेले गए लेजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 2023 के पहले मैच में गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी एक दूसरे के सामने भिड़ते हुए नजर आए जिसमें शाहिद अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । शाहिद अफरीदी की टीम एशिया लायंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मिस्बाह उल हक के 73 रनों के पारी के मदद से 165 रन बनाने में कामयाब रही । मिस्बाह उल हक के अलावा उपुल थरंगा ने भी 40 रनों की पारी खेली ।  इंडिया महाराजा के तरफ से अवाना और स्टुअर्ट बिन्नी ने 2-2 विकेट लिए ।

LLC: केवल 9 रनों से चुकी इंडिया महाराजा की टीम

Legends League Cricket: एशिया लायंस ने इंडिया महाराजा को पहले मुकाबले में 9 रनो से हराया , इन खिलाडियों ने किया शानदार प्रदर्शन
Legends League Cricket: एशिया लायंस ने इंडिया महाराजा को पहले मुकाबले में 9 रनो से हराया , इन खिलाडियों ने किया शानदार प्रदर्शन

दूसरी पारी में 166 रनों का पीछा करने आई इंडिया महाराजा की टीम के तरफ से टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने 54 रन बनाए लेकिन गौतम गंभीर के अलावा इंडिया महाराजा का कोई भी दूसरे बल्लेबाज ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया जिसके कारण इंडिया महाराजा की टीम को 9 रनो से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। गौतम गंभीर के बाद सबसे ज्यादा रन मुरली विजय ने 25 रन बनाया । एशिया लायंस के तरफ से सोहैल तनवीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटका ।

इंडिया महाराजा का अब अगला मुकाबला वर्ल्ड जायंट से

पहले मुकाबले में मिली हार के बाद गौतम गंभीर की अगुवाई में खेल रही इंडिया महाराजा की टीम आज शनिवार को वर्ल्ड जायंट के खिलाफ वापसी करने की कोशिश करेगी । टीम के कई सारे बड़े स्टार पहले मैच में फेल हो गए थे जो इस मैच में अपने प्रदर्शन से वापसी करना चाहेंगे । वर्ल्ड जायट के तरफ से इस टूर्नामेंट में कई सारे बड़े सितारे खेलते हुए नजर आएंगे जिसमे क्रिस गेल, ब्रेट ली, केविन पीटरसन जैसे दिग्गज शामिल है ।

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: मैच के दूसरे दिन भी ख्वाजा को मैदान में खड़ा देख डरे विराट, जडेजा को दिखाकर कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन

अहमदाबाद टेस्ट के बीच टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, WTC फाइनल में पक्की हुई भारत की जगह

"