Indian Test Team Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में कप्तान पद से इस्तीफा देकर वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया था। उनके यूं अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद BCCI इस सोच में डूबी है कि आखिर Virat Kohli की जगह किसे टेस्ट का नया कप्तान बनाया जाए। ऐसे में Team India के एक खिलाड़ी का नाम सबसे टॉप पर शामिल है। आइये इस आर्टिकल के माध्यम से बताते है कि कौन है वह भारतीय खिलाड़ी जिसका टेस्ट कप्तान बनना तय माना जा रहा है।

कोहली के बाद बुमराह संभालेंगे कप्तानी पद

Jasprit Bumrah

Virat Kohli के टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के साथ ही बीसीसीआई को नए टेस्ट कप्तान की तलाश है। इसी बीच एक खिलाड़ी ऐसा हैं, जो विराट की जगह नया टेस्ट कप्तान बनने के लिए फिट बैठता है। जी हां, वह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ही है। जो भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह के आक्रामक तेवर देखने को मिले थे। जिसके बाद फैंस को जसप्रीत बुमराह का यह अंदाज काफी पसंद आया था।

आखिर कैसे फिट बैठते है जसप्रीत बुमराह?

रोहित नहीं बल्कि यह दिग्गज बनेगा टेस्ट का अगला कप्तान, Bcci लंबे समय से रख रही है नजर

टीम इंडिया (Team India) पूर्व कप्तान Virat Kohli ने टेस्ट कप्तानी में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उनकी कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई नए कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह को चुन सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर भारत को एक नया टेस्ट कप्तान चाहिए तो जसप्रीत अच्छे विक्लप साबित हो सकते हैं। उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन कर बीसीसीआई की नजरों में अपनी जगह बना ली हैं। बता दें जसप्रीत आईपीएल के साथ-साथ 50 ओवर क्रिकेट में इंटरनेशनल लेवल पर बेहतरीन कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें कप्तानी पद सौंपने का बीसीसीआई मन बना चुकी है। अब दिखना दिलचस्प होगा कि बुमराह को ये कमान सौंपी जाएगी या कोई और उनकी जगह ले लेगा।

रोहित शर्मा को क्यों नहीं चुनना चाहेगी BCCI?

रोहित नहीं बल्कि यह दिग्गज बनेगा टेस्ट का अगला कप्तान, Bcci लंबे समय से रख रही है नजरहाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे कप्तान बनाया गया है। अब ऐसे में अगर भविष्य का देखते हुए बीसीसीआई रोहित को टेस्ट टीम का कप्तान नहीं बनाना चाहेगी। क्योंकि रोहित की उम्र 34 हो गई हैं, यानी की उनके करियर के महज गिने चुने साल ही बचे हैं। ऐसे में उनकी जगह यंग खिलाड़ी महज 28 साल के जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी मिल सकती हैं।