Indian-Cricketers-Earn-Rs-1-Lakh-Per-Hour

Indian Cricketers: भारतीय क्रिकेटरों (Indian Cricketers) की लोकप्रियता जितनी ज़मीन पर है, उतनी ही ऊंचाई उनकी कमाई में भी है। क्रिकेट अब सिर्फ खेल नहीं रहा, यह करोड़ों की कमाई का जरिया बन चुका है।

टीम इंडिया के खिलाड़ी हर घंटे करीब 1 लाख रुपये तक कमा लेते हैं, और अगर कोई बल्लेबाज़ दोहरा शतक जड़ दे तो उसे डबल बोनस भी मिलता है। सैलरी, मैच फीस, और स्पॉन्सरशिप से एक खिलाड़ी साल भर में करोड़ों रुपये कमा सकता है-

BCCI  से Indian Cricketers को करोड़ों की गारंटी

Indian Cricketers

दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) हर साल खिलाड़ियों (Indian Cricketers) को चार ग्रेड्स में बांटकर सालाना कॉन्ट्रैक्ट देता है। ग्रेड A+ के खिलाड़ियों को ₹7 करोड़, ग्रेड A को ₹5 करोड़, ग्रेड B को ₹3 करोड़ और ग्रेड C के खिलाड़ियों को ₹1 करोड़ दिए जाते हैं।

और बिना एक भी मैच खेले भी यह रकम मिलती है। यह फिक्स्ड अमाउंट खिलाड़ियों की वार्षिक आय का अहम हिस्सा होता है। यही वजह है कि भारतीय खिलाड़ियों की वित्तीय स्थिरता बाकी देशों के मुकाबले कहीं अधिक मजबूत मानी जाती है।

यह भी पढ़ें-क्रिकेट का ऐसा मैच जिसमें सब बने बॉलर! 11 में से कोई नहीं बचा, विकेटकीपर ने भी थामी गेंद

टेस्ट, वनडे और T20 में अलग-अलग फीस

कॉन्‍ट्रैक्‍ट के अलावा खिलाड़ी जब मैच खेलते हैं, तो उन्हें अलग-अलग फॉर्मेट के हिसाब से मैच फीस मिलती है। एक टेस्ट मैच खेलने पर ₹15 लाख, वनडे पर ₹6 लाख और टी20 में ₹3 लाख मिलते हैं। यदि कोई खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है, तो उसे रकम का 50% दिया जाता है।

यानी एक T20 मैच के 3 घंटे में खिलाड़ी ₹3 लाख कमा सकते हैं- यानी हर घंटे ₹1 लाख से ज्यादा! यह कमाई सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि फिटनेस, प्रदर्शन के निरंतर स्तर से भी जुड़ी होती है। इससे यह साफ होता है कि भारतीय क्रिकेट अब मोटी कमाई का भी खेल बन चुका है।

शतक, दोहरा शतक और 5 विकेट पर मिलता है बोनस

BCCI खिलाड़ियों (Indian Cricketers) को प्रदर्शन के आधार पर बोनस मनी भी देता है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के अनुसार, टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने पर ₹7 लाख, शतक पर ₹5 लाख और 5 विकेट लेने पर ₹5 लाख का अतिरिक्त इनाम दिया जाता है।

यह रकम मैच फीस से अलग होती है और खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन स्वरूप दी जाती है।आकाश चोपड़ा ने बताया कि आर. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में शतक और 8 विकेट लेकर एक मैच से लगभग ₹25 लाख की कमाई की थी।

यानी अगर कोई खिलाड़ी प्रदर्शन करता है, तो उसकी कमाई सिर्फ सैलरी और फीस तक सीमित नहीं रहती-बोनस और पुरस्कार उसे लाखों की अतिरिक्त आमदनी दिला देते हैं। ऐसे में हर बड़ा स्कोर, विकेट  टीम के लिए ही नहीं, बल्कि खिलाड़ी की जेब भी भारी कर देता है।

यह भी पढ़ें-आकाशदीप अकेले नहीं! बिहार के ये 3 धाकड़ खिलाड़ी भी बदल सकते हैं मैच का रुख, लेकिन गंभीर की नजरअंदाज़ी जारी