Indian Junior Women Beat Bangladesh In Asia Cup Final
indian junior women beat bangladesh in asia cup final

एक तरफ जहाँ पुरुष एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का ऐलान होकर शेड्यूल जारी किया गया है, वहीं दूसरी ओर जूनियर महिलाओं के बीच एशिया कप का टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन हॉन्ग कॉन्ग में हुआ है और आज इसका आखरी मैच यानि फाइनल मैच खेला गया है। 21 जून 2023, बुधवार को फाइनल मैच में भारत और बंगलादेश (IND vs BAN) की जूनियर महिलाओं की टीमें एक-दूसरे से भिड़ी। इस मैच में भारत ने एक एतिहासिक जीत भी दर्ज कर इमर्जिंग विमेंस एशिया कप (Asia Cup) को अपने नाम कर लिया। भारतीय महिला क्रिकेटरों ने इस मैच को 31 रनों से अपने नाम किया है।

भारत ने जीता टॉस

14 चौके, 2 छक्के, एशिया कप में भारत की बेटियों ने बढ़ाया देश का मान, बंग्लादेश को 31 रनों से हरा हासिल किया खिताब

हॉन्ग कॉन्ग के टर्फ के टिन क्वांग रोड मनोरंजनात्मक मैदान में खेले गए इस इमर्जिंग विमेंस एशिया कप (ACC Womens Emerging Teams Asia Cup 2023) के फाइनल मैच में भारतीय महिला A की टीम की कप्तान श्वेता सहरावत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में टी20 फॉर्मेट के हिसाब से भारतीय टीम की शुरुआत ठीक-ठाक हुई। टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े।

लेकिन उसके बाद भारतीय जूनियर महिलाओं ने एक बाद एक अपने विकेट बंगलादेश की जूनियर महिलाओं के हाथों में देना शुरू कर दिया। टीम की ओर से सर्वाधिक रन दिनेश वृंदा ने बनाए, जो की केवल 36 रन थे। वहीं खराब बल्लेबाजी के चलते टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर मात्र 127 रन ही रहा। बंगलादेश की ओर से नहीदा अख्तर ने 2 विकेट लिए।

मैच में भारत की हुई शानदार जीत

14 चौके, 2 छक्के, एशिया कप में भारत की बेटियों ने बढ़ाया देश का मान, बंग्लादेश को 31 रनों से हरा हासिल किया खिताब

गौरतलब है कि 128 रनों के मामूली टारगेट का पीछा करने उतरी बंगलादेश की महिला टीम के पसीने छूट गए। टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज ज्यादा नहीं चला, पारी की शुरुआत से ही विकेट गिरना शुरू हो गए। भारतीय जूनियर महिलाओं की कमाल की गेंदबाजी ने एक बार फिर से विश्व भर का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस मैच में श्रेयांका पाटिल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट नाम किए, तो वहीं मन्नत कश्यप ने 3 विकेट लेकर भारत की जीत को सुनिश्चित किया। वहीं इस मैच में कणिका आहूजा ने भी 2 विकेट लिए, तितस साधु को भी 1 सफलता मिली। भारत ने बंगलादेश की टीम को 96 रनों पर ही ऑलआउट कर मैच में 31 रनों से जीत हासिल की।

 

इसे भी पढ़ें:- टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बिना कोई मुकाबला खेले एशिया कप फाइनल में पहुंची, अब पाकिस्तान के साथ इस दिन होगा मुकाबला 

‘मेरे घरवाले मुझे….’ अचानक पैसा-रूतबा मिलते ही घमंड में आए रिंकू सिंह, अपने घरवालो पर लगाए ये सनसनीखेज आरोप